उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक 17 वर्षीय छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। घटना थाना बार क्षेत्र के देवरान गांव की है, जहाँ कक्षा 11वीं की छात्रा निधि राजपूत का शव उसके घर के अंदर टीन शेड के नीचे पड़ा मिला। हैरानी की बात यह है कि उसके गले और कंधों पर रस्सी के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
दीदी जमीन पर पड़ी थी... बिल्कुल नहीं हिल रही थी!: घर वालों के अनुसार, बुधवार को निधि सुबह कोचिंग के लिए गई थी, जबकि उसके छोटे भाई-बहन स्कूल गए थे। दोपहर में जब भाई अरुण और बहन गीता घर लौटे, तो उन्होंने निधि को जमीन पर बेसुध पड़ा पाया। जब उन्होंने उसे हिलाया, तो वह बिल्कुल नहीं बोली। घबराकर उन्होंने पिता धनीराम को सूचना दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
हत्या या आत्महत्या?:मामले की सूचना मिलते ही एसपी अनिल कुमार, सीओ अभय नारायण राय और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची। शव के गले पर दबाव के निशान मिलने से पुलिस हत्या के कोण पर जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक,प्रेम प्रसंग या पारिवारिक विवाद भी एक वजह हो सकता है। फिलहाल, पुलिस कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार: छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय ने बताया कि "मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा। पुलिस हर संभव कोण से जांच कर रही है।"
वही इस घटना ने गांव में दहशत फैला दी है। लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं "क्या वाकई यह हत्या है? अगर हाँ, तो अपराधी कौन?" जवाब शायद जल्द ही मिले, लेकिन अभी तक यह मामला एक बड़ा रहस्य बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ