Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:रात को अचानक लगी आग से करीब एक दर्जन घर हुए खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू



सूचना पर स्वयं पहुंचे उप जिलाधिकारी सदर बंटवाया अनाज, कपड़े और त्रिपाल 

 गोंडा। जनपद के सदर तहसील अंतर्गत थाना खरगूपुर के जमुनही हरदो पट्टी गांव में शनिवार की देर रात करीब 8:30 बजे अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई और देखते देखते गांव में आग़ फैल कर विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे गांव के सोनू, सहजराम, मोनू,गोविंद, प्रदीप झगरू,सुंदरी,मनीषा तथा बछऊं के घर समेत नौ लोगों की झोपड़ी जलकर खाक हो गई तथा दो लोगों के पक्के मकान के भी आज के चपेट में आ गए। जिससे घर में रखी नगदी,अनाज मोबाइल समेत महत्वपूर्ण कागजात और कपड़े जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए तथा आग लगने के बाबत जानकारी देते हुए गांव के ही पीड़ित परिवारों में से पिंटू ने बताया कि हम लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया, लेकिन घंटो बीतने के बाद भी कोई सहायता नहीं पहुंची। जिससे आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया और किसी तरह गांव वालों के सहयोग से कड़ी मशक्कत करके आग बुझाई गई।वहीं आग की घटना के संबंध में उप जिलाधिकारी सदर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि तहसील अंतर्गत खरगूपुर थाना क्षेत्र के हरदो पट्टी गांव में आग लगने की सूचना मिली थी, मौके पर तुरंत भेजा गया था तथा सुबह में भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो नौ लोग प्रभावित थे जिनकी झोपड़ियां जल करके पूरी तरह से नष्ट हो गई थी। जिसके संबंध में त्वरित सहायता पहुंचाते हुए पीड़ित परिवारों को अनाज कपड़े के साथ त्रिपाल देकर अहेतुक सहायता दिलाने के क्रम में प्रक्रिया आगे बढ़ते हुए सभी के बैंक खाता नंबर मांगे गए थे, जिनमें कुछ के खाता नंबर नहीं उपलब्ध हो पाए हैं, नहीं अब तक सहायता राशि पहुंच जाती और खाता संख्या उपलब्ध होते ही शासन द्वारा अनुमन्य सहायता राशि पहुंचाई जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे