उत्तर प्रदेश के कानपुर में मामूली कहासुनी ने ऐसा हिंसक शक्ल ले लिया, कि एक अधिवक्ता की जान चली गई। जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया, पुलिस ने समझा बुझा कर उन्हें शांत कराया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गौतम विहार के गली में खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर हुए विवाद में अधिवक्ता राजेश सिंह की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर को घेर लिया, जिसके बाद पुलिस को कई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी।
इस तरह भड़का विवाद: बताया जाता है कि कल्याणपुर खुर्द के रहने वाले अधिवक्ता राजेश सिंह अपने ससुराल इंदिरा नगर से घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि पड़ोसी धीरज तिवारी की गाड़ी गली में खड़ी थी, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो रहा था। राजेश ने गाड़ी हटाने को कहा, लेकिन इसी बात पर धीरज और उनकी पत्नी ज्योति से उनका विवाद हो गया।
हमले में इस्तेमाल हुई बैसाखी: परिजनों की माने तो धीरज तिवारी और उनकी पत्नी ज्योति के साथ अन्य लोगों ने राजेश पर बैसाखी तथा लाठी डंडे से हमला कर दिया। अधिवक्ता को बेरहमी पूर्वक पीटा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करते हुए गंभीर दशा में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि उनकी मौत हो चुकी है।
हत्या से भड़का आक्रोश: राजेश के मौत की खबर से परिजन और मोहल्ले के लोग भड़क गए, नाराज हुई भीड़ ने आरोपी के घर को घेर कर हंगामा शुरू कर दिया, मामले की भनक लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।
सहम उठे लोग:राजेश की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है, पुलिस ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। वहीं मृतक के परिजन दोषियों को जल्द से जल्द पुलिस के गिरफ्त में देखते हुए सजा की मांग कर रहे हैं।
कानपुर में मामूली विवाद में बैसाखी से पीट कर हत्या, कल्याणपुर खुर्द का मामला pic.twitter.com/Z22Bn0GOVP
हिरासत में आरोपी, संदिग्धों की तलाश जारी: एडीसीपी विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी है, पुलिस टीम जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ