Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पत्रकार को गोली मारकर हत्या, बाइक सवार पत्रकार को बदमाशों ने मारी गोली



उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बाइक सवार बदमाशों ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुए पुलिस को कड़ी चुनौती दी है। अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि गोली मारकर हत्या जैसे वारदात को अंजाम दे दिया। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के दोपहर में जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महोली कस्बे के रहने वाले बाइक सवार पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। 

ओवर ब्रिज के पास मारी गोली: बताया जाता है कि महोली से सीतापुर जा रहे जिले के प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई का हेमपुर रेलवे क्रासिंग पर बने ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने पहले बाइक को टक्कर मारी मार दी, जिसके उपरांत विवाद हुआ, जहां बदमाशों ने पत्रकार को गोली मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों के सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच गई, स्थानीय लोगों के सहयोग से पत्रकार को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि पत्रकार के सीने में एक गोली व तीन गोली कंधे पर मारकर हत्या की गई है। 

हत्या का कारण: पत्रकार को बदमाशों ने गोली क्यों मारी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंच गए, सभी बिंदुओं पर जांच जारी है,वही बताया जा रहा है कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई इन दिनों लगातार धान की खबर प्रकाशित करने को लेकर सुर्खियों में थे। लेकिन घटना के बाबत वास्तविकता अभी सामने नहीं आई है।

परिजनों पर टूटा कहर: घटना की जानकारी मिलते ही घर वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा वह रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए। पत्रकार के 10 वर्षीय पुत्र आराध्य और 8 वर्षीय पुत्री अस्मिता और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, सीओ सिटी, महोली इंस्पेक्टर सहित पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे