नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक वारदात हो गई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में तैनात 37 वर्षीय महिला हेड कांस्टेबल किरन ने ड्यूटी के दौरान टर्मिनल-3 के वॉशरूम में सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली।
गोली के आवाज से हड़कम: बताया जाता है कि शुक्रवार के सुबह 8:44 बजे एयरपोर्ट परिसर में अचानक गोली चल गई। गोली चलने आवाज की आवाज सुनते ही सुरक्षा कर्मी और अन्य स्टाफ के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक किरण की सांसे थम गई थी। घटना होते ही एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग मामले को लेकर हैरान रहे।
आत्महत्या का कारण: घटना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच की, लेकिन जांच टीम को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल अधिकारियों ने शव को पीएम के लिए सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस किरन के घरवालों और सहयोगियों से पूछताछ कर रही है जिससे सुसाइड के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
CISF में शोक: घटना को लेकर CISF अधिकारियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उनका कहना है कहा कि किरन एक कर्तव्यनिष्ठ सिपाही थीं, उनका इस तरह आत्महत्या करना बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। परिवार को सूचना दिया गया है, वे जल्द ही दिल्ली पहुंच रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ