उत्तर प्रदेश के गोंडा में मारपीट से इलाज के दौरान युवक के मौत के मामले में नाराज परिजनों ने सोनी गुमटी के पास सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। परिजन आरोपियों के गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग करने लगे। नाराज परिजनों के प्रदर्शन से पुलिस के हाथ पांव फूल गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार शाम देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपरा सागर महादेवा गांव में खेत की रखवाली करने गए युवक से विपक्षियों ने मारपीट करते हुए धारदार हथियार से युवक को मरणासन्न कर दिया था। युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। सोमवार के देर शाम परिजन पोस्टमार्टम के उपरांत शव लेकर घर जा रहे थे तभी सोनी गुमटी के पास सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे।
पुरानी रंजिश में हत्या: बताया जाता है कि पिपरी सागर गांव के रहने वाले मनोज तिवारी पुत्र विजय कुमार की कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी, इसी कारण से खेत की रखवाली करने के दौरान विपक्षियों ने जानलेवा हमला बोल दिया था।
लाठी डंडा धारदार हथियार से हमला: मामले में मृतक के परिजनों का आरोप है कि मनोज खेत देखने के लिए घर से पैदल निकला था, गांव के रास्ते में स्थित पोखरा के पास पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया गया। जिसे तत्काल जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में मनोज की मौत हो गई।
पुलिस ने जमाया डेरा: मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के गांव में पुलिस ने डेरा जमा दिया था, महज कुछ ही देर में पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
डेढ़ घंटे बाद खुला जाम: रोड जाम की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए, परिजनों की मांग थी कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल गिरफ्तार किया जाए। नगर कोतवाली पुलिस ने लगभग डेढ़ घंटे के मान मनौव्वल के बाद जाम खुलवाने में सफलता हासिल की। कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने जाम खुलवा दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ