यूपी में सात आईपीएस अफसरों और 20 पीपीएस अफसरों का तबादला हुआ है, इस तबादले से लखनऊ कानपुर कमिश्नरेट में बड़े बदलाव हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से स्थानांतरित होने वाले अफसरों की सूची जारी की गई है।
7 आईपीएस अफसरों का तबादला: आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल को लखनऊ आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन पुलिस महानिरीक्षक के पद से स्थानांतरित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है।
पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनात रहे विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त अपराधियों मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है।
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ संयुक्त पुलिस आयुक्त कानूनी एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी देख रहे IPS अमित वर्मा को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय पर तैनात किया गया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में तैनात रहे आईपीएस बबलू कुमार को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ संयुक्त पुलिस आयुक्त कानूनी एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस अधीक्षक ए एन टी एफ मुख्यालय लखनऊ में तैनात रहे IPS प्रदीप कुमार को वाराणसी पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन के लिए स्थानांतरित किया गया है।
लखनऊ सतर्कता अधिष्ठान में तैनात रहे एस एम कासिम आबिदी को कानपुर नगर पुलिस उपायुक्त का दायित्व मिला है।
शाहजहांपुर के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आईपीएस मनोज कुमार अवस्थी को पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ स्थानांतरित किया गया है।
20 पीसीएस अधिकारियों का तबादला:
विकास चंद्र त्रिपाठी को बाराबंकी जिले के अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पद पर तैनात किया गया है।
डॉक्टर तेजवीर सिंह को बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के लिए स्थानांतरित किया गया है।
दिगंबर कुशवाहा को चंदौली जिला में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन बनाया गया है।
राजेंद्र कुमार गौतम को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर भेजा गया है।
प्रकाश कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी जनपद खीरी स्थानांतरित किया गया है।
आलोक सिंह सीतापुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बनाए गए हैं।
राम अर्ज को बिजनौर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद से प्रतीक्षारत किया गया है।
विनय कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिजनौर के लिए स्थानांतरित किया गया है।
अनिल कुमार को गोरखपुर अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस तैनात किया गया है।
अरुण कुमार सिंह को गाजियाबाद के 41वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक के पद पर भेजा गया है।
कमल किशोर को अयोध्या जिले के आप पर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना की जिम्मेदारी दी गई है।
पवित्र मोहन त्रिपाठी को लखनऊ अपर पुलिस अधीक्षक ई ओ डब्ल्यू बनाया गया है।
अल्का धर्मराज को अपर पुलिस अधीक्षक यूपीसीएल आगरा भेजा गया है।
संजय कुमार को लखनऊ मुख्यालय स्थित अपर पुलिस अधीक्षक ANTF के पद पर तैनात किया गया है।
नीता चंद्रा को लखनऊ पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
अंशुमान मिश्रा को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।
प्रवीण सिंह चौहान को पीएसी के 42वीं वाहिनी प्रयागराज का उपसेना नायक बनाया गया है।
असीम चौधरी को आगरा के 15 वीं वाहिनी पीएसी के उप सेनानायक पद पर भेजा गया है।
वंदना मिश्रा को आगरा के अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी के पद पर तैनात किया गया है।
शुभ्रा भास्कर को लखनऊ के 1 वीं वाहिनी पीएसी में उपसेनानायक की जिम्मेदारी मिली है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ