गोंडा:ट्रेन के चपेट में आने से 24 वर्षीय युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार के दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे मनकापुर रेलवे स्टेशन के पूरब तरफ ट्रेन के चपेट में आने से 24 वर्षीय युवती मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
लोको पायलट की सूचना पर पहुंची पुलिस: बताया जाता है कि अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से युवती मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, बस्ती के तरफ से आ रहे ट्रेन लोको पायलट ने मनकापुर रेलवे स्टेशन को चौहानपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना उपलब्ध कराई। मामले की जानकारी मिलते ही मनकापुर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
मृतका की पहचान: चौहानपुर गांव के रहने वाले होमगार्ड गिरजेश दुबे की 24 वर्षीय पुत्री निशा दुबे के बारे में बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार थी, वर्तमान में गोरखपुर के मानसिक चिकित्सक से उसका इलाज चल रहा था। वह घर पर मौजूद थी अचानक से रेलवे ट्रैक पर कब आ गई किसी को आभास भी ना हुआ। मनकापुर जीआरपी के पहुंचने के बाद गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हुई तब मृतका की पहचान हो सकी। मामले की जानकारी मिलते ही घर वाले रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए।
बोले जीआरपी प्रभारी: मनकापुर जीआरपी प्रभारी राम समुझ सरोज ने दूरभाष पर बात करते हुए बताया कि परिजनों से बातचीत के दौरान ज्ञात हुआ है कि युवती मानसिक रूप से बीमार चल रही थी, गोरखपुर में मानसिक रोग विशेषज्ञ के यहां इलाज चल रहा था। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि बस्ती लोको पायलट के मेमो पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ