सुनील गिरि
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। लेखपाल के हालत को देखते हुए तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को हापुड़ कलेक्ट्रेट में उस समय हड़कंप मच गया जब एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी लेखपाल नरेंद्र कुमार गौड़ को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम के द्वारा पकड़े जाने से लेखपाल के पसीने छूट गए, देखते ही देखते वह बदहवास होने लगा। लेखपाल की स्थिति बिगड़ते देख एंटी करप्शन टीम की भी सांस फूलने लगी, तत्काल लेखपाल को अस्पताल पहुंचाया गया।
DM ऑफिस के पास चल रहा था खेल
सूत्रों के मुताबिक, DM ऑफिस के ठीक पास बने कार्यालय में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा था,किसान से रिश्वत की रकम ली जा रही थी। लेकिन किस्मत ने दांव पलट दिया और एंटी करप्शन टीम मौके पर ही धमक पड़ी। जैसे ही लेखपाल ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, वैसे ही भ्रष्टाचार निरोधी अफसरों ने उसे धर दबोचा।
गिरफ़्तारी के बाद नाटकीय मोड़:
पकड़े जाने के बाद लेखपाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई। अधिकारियों की गिरफ्त में आने के बाद वह बेहोशी जैसी हालत में पहुंच गया। आनन-फानन में एंटी करप्शन टीम ने उसे सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि रंगे हाथों की रफ्तार होने के कारण लेखपाल घबरा गया जिससे उसकी हालत बिगड़ी है।
कलेक्ट्रेट में मचा हड़कंप:
जैसे ही यह खबर फैली, हापुड़ कलेक्ट्रेट में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों में खलबली मच गई और लोग इसे लेकर अलग-अलग कयास लगाने लगे। कुछ का कहना है कि लेखपाल ने ये 'बीमारी का नाटक' किया, तो कुछ ने इसे वास्तविक सदमे का असर बताया। हालांकि कुछ भी हो वर्तमान में लेखपाल चिकित्सकों के निगरानी में है।
एंटी करप्शन टीम का बड़ा एक्शन!
एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी लेखपाल की DM ऑफिस से सटे कार्यालय से ही गिरफ्तारी की और अब उससे कड़ी पूछताछ जारी है। जांच में पता लगाया जा रहा है कि इस भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है।
कैमरे से बचने की कोशिश: लेखपाल कितनी तारीख की भनक लगते ही मीडिया टीम ने मौके पर पहुंचकर लेखपाल का वीडियो और फोटो बनाना शुरू कर दिया, इस दौरान लेखपाल कैमरे से बचने की कोशिश करता नजर आया। लेखपाल अपने हाथों से मुंह छुपा कर चला रहा।
हापुड़ में रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, गिरफ्तार होते ही बिगड़ी तबीयत pic.twitter.com/qEUscbIxfK
ट्रेंडिंग में आई खबर: रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद लेखपाल का तुरंत तबीयत बिगड़ जाने से यह खबर ट्रेंडिंग में आ गई है। लेखपाल के तबीयत बिगड़ने को लेकर तमाम लोग तमाम बातों के साथ-साथ उसके खिलाफ होने वाली कार्रवाई पर संतोष जाहिर कर रहे हैं। इसके पीछे की असल सच्चाई कुछ भी हो इस हाई प्रोफाइल मामले ने हापुड़ में तहलका मचा दिया है!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ