MP ग्वालियर: एक अनोखे विरोध प्रदर्शन में शहर के फूलबाग चौराहे पर अमित कुमार सेन नामक व्यक्ति अपनी ही पत्नी से जान का खतरा बताते हुए धरने पर बैठ गया है। हाथ में एक पोस्टर लिए अमित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से न्याय की गुहार लगा रहा था। उसका कहना है कि उसकी पत्नी के चार प्रेमी हैं और वे सभी उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। अमित ने दावा किया कि मेरठ के कुख्यात ‘ब्लू ड्रम’ हत्याकांड जैसा हश्र उसका भी हो सकता है।
क्या है पूरा मामला?
ग्वालियर के जनकपुरी इलाके के रहने वाले अमित कुमार सेन का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया है और अब किसी राहुल बाथम नामक व्यक्ति के साथ लिव-इन में रहती है। अमित का आरोप है कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी और छोटे बेटे को भी अपने साथ ले गई।
मेरठ के घटना का खौफ:
अमित ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "मेरी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड मिलकर मेरी भी हत्या की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने मेरे बेटे को मारा, अब मेरी बारी है। मैं जब भी उसका विरोध करता हूँ, तो मुझे धमकियां मिलती है।" उसने मेरठ के चर्चित हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि उसे भी उसी तरह मौत के घाट उतारने की योजना बनाई जा रही है। जिससे वह डर महसूस कर रहा है।
पुलिस से शिकायत, कोई सुनवाई नहीं?
अमित का आरोप है कि उसने पुलिस में कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। "जब पुलिस ने मेरी नहीं सुनी, तो मैं मुख्यमंत्री के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, मैं यहां से नहीं हटूंगा," अमित ने कहा।
जनकगंज थाना प्रभारी वीपेंद्र सिंह चौहान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिलहाल इस तरह की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई है। यदि पहले कोई शिकायत आई थी, तो उसकी जांच अवश्य की जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मेरठ की ‘ब्लू ड्रम’ थ्योरी और अमित का डर
बता दें कि यूपी के मेरठ में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी और शव को काटकर एक नीले ड्रम में छुपा दिया था। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। अमित को तभी से डर है कि उसकी पत्नी भी उसके साथ ऐसा ही कर सकती है।
अब आगे क्या?
अमित अब प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद कर रहा है। सवाल यह है कि क्या पुलिस उसके धरने से इस मामले को गंभीरता से लेगी, या फिर यह मामला सिर्फ खबर की सुर्खियां बन कर रह जाएगा? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ