उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने खेत में मिले सिर कटे हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, मृतक का दोस्त की बहन से अफेयर हो गया था, इसके बाद दोस्त ने ही युवक के सर को कलम करके शव दो टुकड़ों में फेंक दिया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने मिश्रौलिया पुलिस चौकी क्षेत्र में हुए हत्याकांड का महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में मृतक के दोस्त सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किए गए गड़ासा को बरामद कर लिया है।
क्या है मामला? बता दे कि शनिवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत 25 वर्षीय इंद्रभान सिंह उर्फ छोटू का सिर कटा हुआ शव पाया गया था। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी।
5 दिनों से गायब था युवक: दरअसल दत्तनगर बिसेन और खैरी गांव के बीच गेहूं के खेत में एक सिर कटे हुए युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान दत्तनगर बिसेन गांव के रहने वाले इंद्रभान सिंह के रूप में हुई थी, जो बीते 5 दिन से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता था, मामले में परिजनों ने युवक के गायब होने की सूचना पुलिस को भी दी थी।
एक्शन में पुलिस हत्यारे दोस्त गिरफ्तार: मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्शन में आए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने चार टीमों का गठन कर जल्द से जल्द मामले से पर्दा उठाने का निर्देश दिया था। जिसके क्रम में तकनीकी साक्ष्यों और मैनुअल इनपुट के जरिए पुलिस ने महादेव ओवर ब्रिज के नीचे से नगर कोतवाली क्षेत्र के खैरा भवानी मंदिर के पीछे रहने वाले तीन आरोपी दोस्त मनोज कुमार कोरी, संजय कुमार कोरी और अक्षय कोरी को गिरफ्तार कर लिया है।
इश्क बनी हत्या की वजह: हिरासत में आने के बाद आरोपियों ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि मृतक इंद्रभान और उनकी बहुत पुरानी दोस्ती थी, सब मिलकर एक साथ पेंटिंग का काम करते थे, इसी दौरान इंद्रभान ने आरोपी की बहन को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। जो कुछ दिनों तक राज ही रहा, लेकिन यह बात जब भाइयों को पता चली तब, नाराजगी जाहिर की गई, लेकिन इस नाराजगी का इंद्रभान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
खुल्लम खुल्ला बात: इंद्रभान इतना बेखौफ हो गया था कि वह आरोपियों के सामने उसकी बहन को फोन करके बात करने लगा था। कई बार समझाने के बावजूद भी उसके आदत में कोई सुधार नहीं हो रहा था, वह लगातार शादी के लिए दबाव बना रहा था। तब आरोपियों ने मिलकर इंद्रभान को खत्म करने की साजिश रच डाली।
कुछ यूं दिया अंजाम: आरोपियों ने इंद्रभान को दोस्ती में शराब पिलाकर खेत तक पहुंचा दिया, जब इंद्रभान पर नशा हावी हो गया, वह अपने पैरों पर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था तब गड़ासे से गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई। इंद्रसेन के शव को गेहूं के खेत में छुपा दिया गया, उसकी पहचान न होने पाए इसलिए उसके सिर को दूसरे गांव के पास फेंक दिया गया।
हत्या के साथ बढ़ाई धाराएं: मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ, हत्या, साजिश और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत बढ़ोत्तरी की है।
संबंधित खबर इसे पढ़ें 👇
गोण्डा में दिल दहला देने वाली घटना: सिर से कुछ दूर मिला शव, सिर कटी लाश मिलने से सनसनी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ