नगर कोतवाली पुलिस पर विभिन्न आरोप लगाते हुए अपनी बातों पर अड़े रहे परिजन,पुलिस क्षेत्राधिकारी व नवागत प्रभारी निरीक्षक की सूझबूझ से खुला जाम
पं वागीश कुमार तिवारी
गोंडा।जनपद में पेशेवर मजदूर की हत्या हो जाने के बाद एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है।और हत्या होने के बाद परेशान मृतक के परिजनों समेत काफी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर लाश को शहर के सोनी गुमटी के पास गोंडा-धानेपुर मुख्य मार्ग पर रखकर मंगलवार की दोपहर करीब 3:00 बजे जाम लगा दिया।और प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर तरह-तरह के आरोप लगाए हैं।
गोंडा में लगातार अपराध के ग्राफ नीचे गिरने की बजाय और बढ़ते जा रहे हैं।उसी क्रम में कोतवाली नगर क्षेत्र के धनौली डिहवा गांव निवासी रंजीत भारती पुत्र बरसाती सोमवार को गांव के बगल मजदूरी करने के लिए गया था और काम लगातार चलने की वजह से देर रात तक काम में लगा रहा,इसी बीच मृतक रंजीत भारती की उसकी पत्नी से टेलीफोन के जरिए बात भी हुई जिस पर रंजीत ने आश्वासन दिया कि काम आज यहां रात में देर तक चला है, और जल्द ही वापस घर आऊंगा। लेकिन काफी रात तक जब रंजीत भारती घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश प्रारंभ की लेकिन रंजीत भारती का कोई पता नहीं चला। इसी बीच रंजीत भारती के पुत्र सचिन की मोबाइल पर सुबह नगर कोतवाली पुलिस ने फोन करके जानकारी दी कि रंजीत का लहूलुहान शव सोनी गुमटी रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ है। तो सूचना पर मृतक रंजीत का पुत्र सचिन अपने परिजनों तथा गांव के कई लोगों के साथ मौके पर पहुंच कर देखा तो अवाक रह गया।और तुरंत रंजीत को उठाकर स्थानीय जिला चिकित्सालय पहुंचा तो डॉक्टर ने देखते ही बताया कि इसकी मृत्यु हो चुकी है। जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। तथा घटना को लेकर सचिन ने बताया कि हमारे पिता को सोनी हरलाल निवासी दुख हरण बार-बार धमकी देते थे, उन्हीं द्वारा हत्या की गई है। तथा धमकी के बाद हम लोगों ने पुलिस को सूचित किया था,लेकिन नगर कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी।इसके साथ ही सचिन ने बताया कि हमारे घर में चोरी भी हुई थी जिसको लेकर के हम लोगों ने नगर कोतवाली पुलिस को लिख कर गुहार लगाई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। और अब पिता की हत्या के बाद इसे भी पुलिस उलझाने का प्रयास कर रही थी। अत: जब तक हमारी एफ आई आर दर्ज नहीं होगी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम लोग सड़क से जाम नहीं हटाएंगे। दूसरी तरफ ग्रामीणों द्वारा सड़क पर लाश रखकर प्रदर्शन करने के दौरान प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और देखते-देखते भारी पुलिस पर मौके पर तैनात हो गया। तथा नवगत नगर प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आनंद राय ने स्थिति को संभालते हुए उग्र ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे।
प्रदर्शन:मजदूरी पेशे से जीवन यापन कर रहे रंजीत की हत्या के बाद कार्यवाही न होने के डर से घबराए परिजनों सहित ग्रामीणों ने लाश पोस्टमार्टम से वापस आते ही मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे गोंडा- धानेपुर मुख्य मार्ग पर लाश रखकर जाम कर दिया। जिससे करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा। वहीं रोड जाम की सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस तथा क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय ने मृतक परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर एक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजनों ने प्रदर्शन रोकते हुए मुख्य मार्ग से लाश उठाई और आवागमन शुरू हुआ। वहीं घटना को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक के पास मजदूरी करने गए मजदूर की लाश पाई गई थी, घटना के संबंध में घबरा के परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर रोड पर जाम की स्थिति बनाई थी, जिससे करीब 5 मिनट तक मार्ग बाधित रहा।और समझा बुझाकर गोंडा-धानेपुर मुख्य मार्ग खुला दिया गया है, तथा मिली तहरीर अनुसार मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
कारागार मंत्री की मौजूदगी में भी न्याय पाने के लिए करना पड़ा रोड जाम: जनपद में प्रभारी मंत्री कारागार दारा सिंह चौहान की मौजूदगी में भी पीड़ित को मुकदमा पंजीकृत करने के लिए शव को रोड पर रखकर प्रदर्शन करने के बाद कार्यवाही होने से आम लोगों के मन में तरह-तरह के प्रश्न गूंज रहे हैं। वही इस संबंध में जब उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के मोबाइल नंबर 9473..... पर शाम करीब 6:40 बजे बात करने का प्रयास किया गया तो लगातार दो बार बेल जाने के बाद फोन रिसीव न होने की वजह से उनका पक्ष नहीं जाना जा सका। ऐसे में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से एक बार पुन: आम लोगों ने जनपद के कानून व्यवस्था के बारे में अवगत होने के साथ सख्त कदम उठाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ