Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: पुलिस मुठभेड़ में कप्तान को लगी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार!



पंश्याम त्रिपाठी 

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच एक जबरदस्त मुठभेड़ हुआ, जिसमें 25,000 रुपए के इनामी बदमाश कप्तान सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह को पुलिस ने गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, जीवित कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। यह मुठभेड़ जिले के थाना कौड़िया और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई।


कैसे हुआ हाफ एनकाउंटर?:घटना सोमवार रात की है, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वांछित अपराधी कप्तान सिंह मोटरसाइकिल से भेड़वा घाट पुल के तरफ आ रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने जैसे ही बदमाश को रुकने का इशारा किया गया, उसने आव देखा न ताव पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे कप्तान सिंह के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।


घटना का यह है बैकग्राउंड:28 मार्च को थाना कौड़िया क्षेत्र में डीसीएम चालक पर फायरिंग की घटना हुई थी। हमलावरों ने गोंडा से स्क्रैप लादकर पंजाब जा रहे वाहन (डीसीएम चालक)पर हमला किया था, जिससे वह घायल हो गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन टीमों का गठन कर दिया था। मामले में 30 मार्च को तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे, लेकिन कप्तान सिंह पुलिस से आंख मिचौली खेल रहा था। तब उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25,000 रुपए के इनाम की घोषणा की थी।


बदमाश का अपराध से पुराना नाता:गिरफ्तार आरोपी कप्तान सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह के खिलाफ जिले के वजीरगंज और अन्य थानों में 16 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट, लूट, जबरन वसूली और मारपीट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।


गिरफ्तारी के बाद की कार्रवाई:कप्तान सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किया हैं। पुलिस आगे की जांच कर रही है ताकि उसके अन्य आपराधिक साथियों की पहचान की जा सके।


पुलिस टीम को मिली सफलता: इस कार्रवाई में एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता, थाना कौड़िया प्रभारी अरविंद्र कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी अनुज त्रिपाठी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

क्या-क्या बरामद हुआ?:अवैध तमंचा (315 बोर) मय जिंदा कारतूस,एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक खोखा कारतूस


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे