Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा में मेरठ कांड की दहशत: पत्नी के प्रेम-प्रसंग से दहशत में जी रहा है पति, जेई पति ने पुलिस से लगाई गुहार



 उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए खौफनाक हत्याकांड के बाद प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अब अजीब घटनाएं सामने आ रही हैं। गोंडा से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक जूनियर इंजीनियर (जेई) अपनी ही पत्नी से खौफजदा है। वह इतना डर गया है कि पुलिस से मदद की गुहार लगानी पड़ी है।

पति पर जानलेवा हमला का आरोप: गोंडा के जल निगम विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुशवाहा ने नगर कोतवाली पुलिस में अपनी पत्नी माया मौर्या और उसके प्रेमी नीरज उर्फ पुस्कताम मौर्या के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित पति के अनुसार, उसकी पत्नी की शादी से शादी के बाद नीरज से संबंध है। पति का कहना है कि उसने अपने खर्चे पर एक मकान बनवाया, लेकिन उसकी पत्नी ने जबरन नीरज को घर में रख लिया और उसके साथ खुलेआम अय्याशी करने लगी।

गंभीर आरोप, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा:पीड़ित पति के अनुसार, 7 जुलाई 2024 की रात 1:30 बजे उसने अपनी पत्नी और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। उसने इसका वीडियो बना लिया, लेकिन जब उसने दोनों को टोकने की कोशिश की, तो दोनों हमलावर हो गए। उन्होंने जबरन उसका मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया और धमकी देकर भाग निकले।

जानलेवा हमला:इसके बाद आरोपियों ने दो बार घर में घुसकर पति पर हमला किया, लूटपाट की और उसे जान से मारने की कोशिश की। इन हमलों के कारण पीड़ित ने अपनी जान बचाने के लिए अलग कमरा लेकर रहना शुरू कर दिया, लेकिन उसकी पत्नी ने खुल्लम खुल्ला नीरज के साथ रहना शुरू कर दिया।

मां और सास से मारपीट: 19 मार्च 2025 को पीड़ित की मां और सास गोंडा आईं, लेकिन जब वे घर पहुंचीं, तो माया और नीरज ने उनके साथ भी मारपीट पर आमादा हो गए। मामला बढ़ने पर पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद नीरज मौके से फरार हो गया। थाना कोतवाली नगर में दर्ज शिकायत के मुताबिक, आरोपी माया और नीरज ने लिखित में दो दिन के अंदर मकान खाली करने का वादा किया, लेकिन 21 मार्च 2025 से लगातार पीड़ित की मां और सास के साथ गाली-गलौच और मारपीट करते रहे।

हमले में चश्मा टूटा, उंगली कटी!:29 मार्च 2025 को हालात और बिगड़ गए। पीड़ित के मुताबिक, उसकी पत्नी ने नीरज को फोन कर बुलाया और फिर दोनों ने मिलकर घर में हमला किया। इस हमले में पीड़ित का चश्मा टूट गया, उसकी उंगली कट गई और उसकी मां और सास के शरीर पर भी कई चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी माया और नीरज मौके से फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी:गोंडा पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

क्या दोहराया जाएगा मेरठ जैसा कांड?:मेरठ में हाल ही में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड हुआ था, जिसके बाद कई पति अपनी पत्नियों के अवैध संबंधों और जान का खतरा महसूस कर रहे हैं। गोंडा में सामने आया यह मामला भी बेहद गंभीर है, जहां एक पति को अपनी ही पत्नी से जान का खतरा है।



जेई पति की वाइपर से पिटाई: ऑफिस से लौटकर घर पहुंचे जेई धर्मेंद्र कुशवाहा की पत्नी ने खिदमतदारी करने के बजाय, दरवाजा खोलते ही वाइपर से धड़ाधड़ पिटाई कर दी। जिसका फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

पत्नी के डर से छोड़ दिया खुद का घर:जूनियर इंजीनियर को पत्नी का खौफ इतना हो गया कि उसके मारपीट के डर से किराए का मकान लेकर रहने पर मजबूर हो गया। पुलिस ने सुझाव देते हुए कहा था कि कुछ दिनों के लिए थोड़ी दूरी बना लीजिए, जिससे समझौता हो सकता है, लेकिन पत्नी ने नीरज के साथ मिलकर घर पर कब्जा कर लिया।



हत्या करवाना चाहती है पत्नी?: पीड़ित पति धर्मेंद्र का आरोप है कि उसकी पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करवाना चाहती है। उसका कहना है कि उसे नीले ड्रम में भरकर ठिकाने लगाने की धमकी दी गई है। यह वही 200 लीटर का ड्रम है जो मकान निर्माण के दौरान लाया गया था।

मां ने बेटी पर लगाया आरोप: माया की मां ने भी अपनी बेटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह गलत राह पर चल रही है और अपने परिवार को बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि बेटी अपने पति को मारने की साजिश रच रही है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

पत्नी का पलटवार: पत्नी माया मौर्या ने पति धर्मेंद्र पर ही उल्टे आरोप लगाते हुए कहा कि उसका अपनी साली से अवैध संबंध है, वह खुद उसे प्रताड़ित कर रहा है। माया ने दावा किया कि उसके खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा फर्जी है और वह अपनी बच्ची के साथ अलग रहना चाहती है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे