उत्तर प्रदेश के बिजनौर का एक हैरानी भरा वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो रहा है। जिसमें प्रेमी संग फरार तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ वीडियो बनाकर अपने पति और परिवार वालों को आगाह कर रही है। वायरल वीडियो में महिला अपने ससुराल वालों के तरफ से पुलिस में लगाए गए समस्त आरोपों का खंडन करते हुए नजर आ रही है। सभी आरोपी के बाबत प्रेमिका से प्रेमी जानकारी लेता है जिसमें प्रेमिका आरोपों का खंडन करते हुए वास्तविकता से परिचित करवाती है। वायरल वीडियो को महिला ने सोशल मीडिया पर स्वयं प्रसारित किया है।
दरअसल मामला जिले के थाना बढ़ापुर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। यहां की रहने वाली तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई थी। मामले में महिला के पति ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी थी। बताया जाता है कि मामला पुलिस में आने के बाद महिला ने स्वयं अपने प्रेमी के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है। जिसमें पति के द्वारा किए जाने वाली ज्यादती का आरोप लगाते हुए उसके समस्त आरोपों का खंडन किया है।
वीडियो में महिला का कथन: वीडियो में महिला ने अपने पति व ससुराल वालों को हिदायत देते हुए कहा है कि वह अरमान (प्रेमी) के घर वालों को परेशान ना करें, मैं अपनी मर्जी से आई हूं, मुझ पर किसी की कोई जोर जबरदस्ती नहीं है। पति पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब पति मारपीट करते हुए गाली गलौज करता था तब घर वाले कहां चले गए थे, सब ने साथ छोड़ दिया था। पत्नी ने कहा कि ससुराल वाले झूठ बोल रहे हैं कि मैं 10-20 लाख रुपए लेकर आई हूं, उनके पास इतने रुपए होते हैं तो शौहर दुबई नहीं रहता। महिला ने कहा कि बच्चों के बारे में परेशानी हो, बच्चे ज्यादा परेशान कर रहे हो तो सबसे छोटे वाले बेटे को मेरे पास भेज दो। लेकिन अरमान (प्रेमी) और उनके पापा को कोई परेशान ना करें, मैं अपनी मर्जी से आई हूं। मैं किसी के पैसे और जेवर लेकर नहीं आई हूं। जो भी जेवर है वह सुनार के यहां है, कुछ जेवर घर पर रखा है, जिसकी हमें पूरी जानकारी नहीं है।
प्रेमी ने प्रेमिका से पूछा पैसे कितनी लाई है?: महिला ने बताया कि दस हजार रुपए उपलब्ध थे, जिसमें से कुछ रुपए लड़की और लड़के को दे आई हूं, कुछ रुपए मेरे पास हैं। बीते कुछ दिनों से मम्मी और भैया बात नहीं कर रहे थे, इसलिए परेशान होकर मजबूरी में यह कदम उठाया है।
ससुराल वालों को हिदायत: महिला ने अपने ससुराल वालों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर अरमान के घर वालों को ज्यादा परेशान करोगे तो तुम्हारे खिलाफ उल्टा केस कर दूंगी। आप लोगों को अरमान के घर जाने की कोई जरूरत नहीं है ना ही उनसे कुछ कहने की जरूरत है। हमारा पीछा करना बेकार है, तुम सुकून से जिंदगी काटो और हमें भी काटने दो.. वरना तुम पैसा लगाकर केश करोगे मैं बिना पैसा लगाए केस ठोक दूंगी…। आगे वीडियो में देखिए महिला की रहस्यमय बात 👇
तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, ससुराल वालों को वीडियो बना कर दी हिदायत, खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो, बिजनौर जिले के बढ़ापुर थाना क्षेत्र का मामला pic.twitter.com/1Odt9wdLMz
नोट: वायरल वीडियो से क्राइम जंक्शन का कोई सरोकार नहीं है। वायरल वीडियो में दिए गए वक्तव्यों क्राइम जंक्शन किसी प्रकार से पुष्टि नहीं करता है, इसे महिला के द्वारा स्वयं वायरल किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ