गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली है, जिसमें एक तंदूर कर्मी द्वारा खाने में गंदी हरकत करने का मामला दर्ज किया गया। माता के जागरण में भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसमें रोटी बनाते समय रसोईया उस पर थूक कर रोटी बना रहा था। जिसे एक श्रद्धालु ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया, स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए पूरा मामला:पुलिस के मुताबिक, गगन विहार, तुलसी निकेतन में 25/26 मार्च की रात माता का जागरण आयोजित हुआ था। इस आयोजन के लिए स्थानीय निवासी मनीष पुत्र अतरू ने प्रेम नगर, लोनी के रहने वाले शावेज पुत्र हारून को तंदूर पर रोटी बनाने के लिए बुलाया था। रात के समय, जब जागरण में प्रसाद के रूप में लोगों को भोजन परोसा जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने देखा कि तंदूर पर रोटी बना रहा व्यक्ति रोटी पर थूक रहा है। तब मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया, और उन्होंने तुरंत आयोजक मनीष को इसकी जानकारी दी। इस खबर के फैलते ही जागरण में हंगामा मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा। उधर किसी ने घटना का वीडियो बना लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। सूचना मिलते ही टीला मोड़ पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस कार्रवाई,आरोपी गिरफ्तार:घटना को लेकर मनीष ने टीला मोड़ थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी शावेज के खिलाफ बीएनएस की धारा के 272 व 271 के तहत मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद टीला मोड़ पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी शावेज गाजियाबाद के प्रेम नगर, लोनी का निवासी है और तंदूर पर रोटियां बनाने का काम करता है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास: गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शावेज से पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि वह पहले भी कई जगहों पर खाना बनाने का काम कर चुका है। अब पुलिस उसके पिछले रिकॉर्ड की जांच कर रही है कि क्या उसने पहले भी इस तरह की शर्मनाक हरकतें की है।
पुलिस का बयान: इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त सलोनी अग्रवाल ने कहा,"यह बेहद घृणित कृत्य है, आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे।"
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ