उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने महिला की हत्या में पति को गिरफ्तार किया है, बेटी की शादी को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी के दुत्कार से नाराज पति ने तीसरी पत्नी के चुन्नी से उसका गला तब तक घोंटता रहा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। पुलिस के हिरासत में आने के बाद आरोपी पति ने खौफनाक वारदात के जुर्म को स्वीकार किया है।
दरअसल गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के दिल दहला देने वाली घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी पति अनिल शर्मा को गिरफ्तार किया है। जांच में जघन्य अपराध पारिवारिक कलह पाया गया है।
होली की सुबह हत्या: दरअसल शुक्रवार को होली की सुबह गाजियाबाद पुलिस कंट्रोल को जरिए फोन जानकारी मिली कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र के डिफेंस ग्राउंड में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान मृतका की पहचान करवाने में सफलता मिल गई। पता चला कि महिला किराए का कमरा लेकर डिफेंस कॉलोनी में निवास करती थी।
बेटी के शिकायत पर कार्रवाई: पुलिस से मिलकर महिला की बेटी रोशनी शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए अपने पिता अनिल शर्मा को अपनी मां का कातिल बताया। तो पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
चौंकाने वाला खुलासा: पुलिस के जांच में पता चला कि आरोपी अनिल शर्मा ने रेनू शर्मा से तीसरा विवाह किया था, दोनों के बीच बेटी की शादी को लेकर तनाव था। बेटी रोशनी ने मन माफिक शादी किया था, जिससे अनिल नाराज था। बेटी के शादी के कारण रेनू और अनिल के बीच दूरियां बढ़ गई थी। फिर भी अनिल ने होली के दिन गिले शिकवे मिटाकर पत्नी रेनू को मनाने की कोशिश की थी।
प्यार के बाद अत्याचार: अनिल ने पत्नी रेनू को डिफेंस कॉलोनी के ग्राउंड में मिलने के लिए फोन किया था, लेकिन रेनू ने मिलने से इनकार कर दिया, फिर भी अनिल जब बार-बार रिक्वेस्ट करता रहा तब वह मिलने के लिए मान गई थी। दोनों ने ग्राउंड पर बैठकर बातचीत शुरू की, अनिल ने पत्नी को समझाया कि बीती हुई बातों को भूलकर दोनों एक परिवार की तरह रह सकते हैं लेकिन पत्नी रेणु ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए साफ कह दिया कि तुम मेरी बेटी की शादी में शामिल नहीं हुए हो तुम्हें माफ नहीं करूंगी। तुम मेरे साथ रहने लायक ही नहीं हो। रेनू जानबूझकर अनिल को तकलीफ देने के लिए यही बात दोहराती रही, जिससे अनिल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आवेश में आकर अनिल ने रेनू को गिरा कर उसके गले में पड़ी चुन्नी को कस कर खींच लिया, उसने रेनू के गले की चुन्नी को तब तक तान कर रखा जब तक रेनू के प्राण नहीं निकल गए। पत्नी की मौत के बाद अनिल मौके से भाग निकला था। जिसे मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने करण गेट गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ