उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने बुजुर्ग के हत्यारोपी बहू को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस के पूछताछ में आरोपी बहू ने हैरान करने वाली बात बताई है। जिसे सुनकर पुलिस वाले भी दंग रह गए।
दरअसल, कविनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुरम के शांतिकुंज इलाके में एक परिवार के भीतर हुए खौफनाक हादसे ने लोगों को सन्न कर दिया है। यहाँ 63 वर्षीय पाती सिंह को उनकी ही बहू आरती ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर मार डाला। क्रूर हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी बहू आरती को गिरफ्तार कर लिया है।
खूनी संघर्ष: पुलिस को सूचना मिली कि डी-273 शांतिकुंज में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुँची टीम ने देखा कि पाती सिंह का खून से लथपथ शव दरवाजे के पास गिरा था। सिर और चेहरे पर गहरी चोटें आई थीं, जबकि कमरे में फैले खून के निशान और टूटे सामान से स्पष्ट था कि यहाँ भीषण हिंसा हुई है। हत्या के हथियार क्रिकेट बैट को एक संदूक के नीचे छिपा हुआ बरामद किया गया।
ससुर की बुरी नजर: पुलिस के पूछताछ में आरोपी बहू ने बताया कि चार साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही ससुर पाती सिंह से संपत्ति को लेकर तनाव चल रहा था। अदालत ने उसे घर की पहली मंजिल का मालिकाना हक दिया था, लेकिन ससुर हिस्सेदारी देने से इन्कार कर रहे थे। बहू आरती का आरोप है कि पाती सिंह का कुछ महिलाओं से अवैध संबंध था और वह पूरी संपत्ति अवैध संबंध वाली महिला के नाम करने वाले थे। पति के न होने के कारण ससुर छेड़छाड़ करते हुए बुरी नजर रखते थे।
ससुर ने किया बैड टच: घटना के दिन सुबह जब वह झाड़ू लगा रही थी, इसी दौरान ससुर अश्लील हरकतें करने लगा, जिसे उस समय चुपचाप सह गई। लेकिन दिल में आग धधक रही थी। शाम को पाती सिंह एक्टिवा स्कूटर से घर लौटे, ताला खोलने लगे, तभी आरती ने क्रिकेट बैट से उनके सिर पर जानलेवा प्रहार शुरू कर दिया। खून बहते देख पाती भागने लगे, लेकिन आरती ने उन्हें घसीट कर वापस अंदर खींच लिया, बैट से फिर से वार कर दिया। जिससे चेहरे और सिर में गहरी चोटें आने से पाती सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
राज छुपाने की नाकाम कोशिश: ससुर की हत्या के बाद बहू ने बैट को छुपा दिया, खून से सने कपड़ों को पानी में भिगो दिया। लेकिन सीसीटीवी फुटेज और पड़ोसियों के बयान ने उसकी चाल को फेल कर दिया। आरती ने पुलिस के सामने सारे आरोपों को कबूल कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ