Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

होली खेलकर लौट रहे चार युवकों की दर्दनाक मौत, अयोध्या में तेज रफ्तार एसयूवी ने बरपाया कहर



उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तेज रफ्तार एसयूवी कार ने दो मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया, जिससे चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिससे हंगामा खड़ा हो गया। हादसे से एक्सयूवी कार में आग लग गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के शाम हैदरगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक्सयूवी कार के ठोकर से बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। 

कुछ यूं हुआ हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तेज रफ्तार एसयूवी कार एक साइकिल सवार को ठोकर मारकर भाग रही थी, इसी दौरान होली खेल कर लौट रहे बाइक सवार युवकों ने कार का पीछा किया, हैदरगंज के चौरे बाजार हैदरगंज मार्ग स्थिति पाराराम गांव के पास पहुंचते-पहुंचते कार चालक ने नियंत्रण खो दिया, बेकाबू हुई कार दो बाइक सवारों से टकरा गई। 

हादसा होते ही लगी आग: बताया जाता है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि दुर्घटना होते ही गाड़ियों में आग लग गई। वहीं हादसे में बाइक सवार चार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ग्रामीणों में आक्रोश: हादसे की जानकारी मिलते ही गांव वालों में आक्रोश फैल गया, थोड़ी देर में ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, इधर मामले की भनक मिलते ही स्थानीय पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया, वही इस दुर्घटना में एक्सयूवी कार जलकर खाक हो गई।

मृतकों की पहचान: हादसे में मरने वालों की पहचान अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पर पाराराम गांव के रहने वाले 50 वर्षीय राम केवल, 32 वर्षीय इंद्रजीत, 42 वर्षीय राम सजीवन और सुल्तानपुर के नया पुरवा गांव के रहने वाले जेठू के रूप में हुई है।

क्या कहती है पुलिस: मामले में अयोध्या पुलिस का कहना है कि मौके पर स्थानीय पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे