उत्तर प्रदेश के आगरा में दो बाइक की आमने सामने के टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक ही परिवार के चार लोग बाइक पर सवार थे चारों लोगों की हादसे में मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोगों में एक की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रुप से घायल है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के देर रात लगभग 12:00 बजे कागारौल क्षेत्र अंतर्गत गहर्रा के प्याऊ के पास बुलेट मोटरसाइकिल और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के आमने सामने के टक्कर में स्प्लेंडर बाइक पर सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही बुलेट सवार दो लोगों में एक की मौत हो गई, एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे sn हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
शादी समारोह से लौट रहे थे युवक: बताया जाता है कि संइया गांव के रहने वाले splendor बाइक सवार चार लोग रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए गढ़मुख्खा गए हुए थे, जहां से जयमाल होने के उपरांत भोजन करके लौट रहे थे। हादसे में 35 वर्षीय भगवानदास, 30 वर्षीय राम स्वरुप, 28 वर्षीय सोनू और 35 वर्षीय वकील की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बुलेट सवार एक की मौत:कागारौल के रहने वाले कन्हैया और करन बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार थे, हादसे में 17 वर्षीय करन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कन्हैया उर्फ किशन वीर गंभीर रुप से घायल है। जिसे इलाज के लिए sn मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है। किशन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
उछल गई splendor: बताया जाता है कि दोनों मोटरसाइकिल बहुत तेज रफ्तार में थी, हादसे में splendor मोटरसाइकिल बुलेट का ठोकर लगते ही उछल कर दूर जा गिरी। जिससे splendor बाइक सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस: मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया, वही घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले के जांच में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ