Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती अयोध्या हाईवे पर कार ट्रक की भीषण दुर्घटना में डॉक्टर सहित पांच की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर



उत्तर प्रदेश के बस्ती में तेज रफ्तार ट्रक और कार के टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के सुबह अयोध्या बस्ती मार्ग के नगर थाना क्षेत्र स्थित गोटवा टाटा एजेंसी के पास नेशनल हाईवे पर ट्रक कार के ठोकर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अर्टिगा कार में कुल आठ लोग सवार थे जिसमें तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

लेन बदलने के दौरान हादसा: बताया जाता है कि कार सवार गोरखपुर के तरफ जा रहे थे, जब वह सुबह 7 बजे बस्ती नगर के गोटवा टाटा एजेंसी के पास पहुंचे थे तभी पश्चिम की तरफ से साइड नंबर 27 पर एक कंटेनर जो बस्ती के तरफ से अयोध्या की तरफ जा रहा था, इसी दौरान अयोध्या से बस्ती की ओर जा रही 7 सीटर अर्टिगा कार अचानक लेन चेंज करने के दौरान हादसे की शिकार हो गई।

लगा लंबा जाम: हादसा होते ही हाईवे पर दूर-दूर तक लंबा जाम लग गया, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कलवारी पुलिस क्षेत्राधिकारी, नगर थाना अध्यक्ष, चौकी इंचार्ज फुटहिया ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य जारी करवा कर, घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। वही हाईवे को खाली करवा कर यातायात बहाल करवा दिया। वही हादसे में कार के बोनट का हिस्सा टूट कर चकनाचूर हो गया।

पांच की मौत: इस हादसे में संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र अंतर्गत दबोईकला गांव के रहने वाले शिवराज सिंह पुत्र ओमपाल सिंह, शकील पता अज्ञात, विश्वजीत पता अज्ञात, बहारन पता अज्ञात, गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरकौली जशोपुर के रहने वाले डॉक्टर प्रेम पुत्र नंदलाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

तीन घायलों के नाम: वहीं हादसे में बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के कटया थाना क्षेत्र अंतर्गत सकिनान इजरायली गांव के रहने वाले ठाकुर यादव पुत्र उमा यादव, गोपालगंज जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीडीह महुआ गांव के रहने वाले भुआल पुत्र शंभू प्रसाद, और गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र अंतर्गत तरकुलही जसोपुर गांव के रहने वाले अनिरुद्ध पुत्र सूर्यनाथ गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे