उत्तर प्रदेश के एटा में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से शव लटकता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या करके शव फांसी के फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैसलमेर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सादात में पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम सर्विलांस व स्वाट टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है।
गायब था युवक: बताया जाता है कि युवक होली खेलने के बाद घर से निकाला था, तब से वह लापता था, अब सादात हथोड़ा मोहल्ला में 26 वर्षीय युवक दीपक का शव पीपल के पेड़ से लटका मिला है। दीपक की स्थिति को देखकर मोहल्ले में सनसनी फैली हुई है। घर वालों का आरोप है कि दीपक ने सुसाइड नहीं किया है, बल्कि उसकी हत्या की गई है
पत्नी के लौटते वारदात: 4 साल पहले दीपक का निशा से विवाह हुआ था, लंबे समय तक दोनों के बीच संबंध अच्छे रहे लेकिन कुछ महीने पहले क्षेत्र के दूसरे मोहल्ले के रहने वाले युवक के दखल से पारिवारिक खुशियां लुट गई, दरअसल निशा दूसरे मोहल्ले के रहने वाले करण को दिल दे बैठी थी, इसके बाद वह प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। 2 दिन पहले निशा वापस लौट आई, लेकिन निशा कि इस वापसी के बाद उसका सब कुछ तबाह हो गया।
सुनियोजित हत्या या आत्महत्या?: दीपक के घर वालों का कहना है कि दीपक साहसी व्यक्त था, वह कभी आत्महत्या कर ही नहीं सकता था, उनका कहना है कि दीपक की हत्या करके आत्महत्या का रूप दिया गया है। वहीं पुलिस सभी एंगल से जांच करने में जुटी है।
जल्द उठेगा पर्दा: घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुधीर कुमार राघव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, उन्होंने जांच पड़ताल के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल किया है, पुलिस मामले में जल्द से जल्द पर्दाफाश करने की कोशिश में लगी है। पुलिस के जांच में यह साफ हो जाएगा कि दीपक का सुसाइड किसी षड्यंत्र का हिस्सा था या फिर उसने सच में आत्महत्या की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ