उत्तर प्रदेश के गोंडा में पशु चिकित्सालय में तैनात संविदा कर्मी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार के सुबह लगभग 9:00 बजे धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर बाबा कुटी स्थित पशु चिकित्सालय में संविदा कर्मी का फांसी से लटका हुआ शव मिला है। मृतक की पहचान श्रीनगर के रहने वाले 24 वर्षीय पुरुषोत्तम पुत्र घनश्याम के रूप में हुई है।
संदिग्ध हालात में सुसाइड, हत्या की आशंका: आसपास को अस्पताल के लोगों के सूचना पर पहुंची धानेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, गहराई से जांच करने के लिए फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। मृतक अस्पताल में पशु मित्र के पद पर कार्यरत था, वह नियमित रूप से अस्पताल आता जाता था, मृतक के घर वालों ने घटना को सुसाइड करने से इनकार कर दिया है, उन्होंने आत्महत्या को लेकर आशंका जताई है, परिजनों के अनुसार युवक घर से किसी के यहां पशु का इलाज करने के लिए गया था, जहां से वापस कुछ दवा लेने के लिए सीधे अस्पताल पहुंचा था, इसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा। हालांकि पुलिस मामले में बारीकी से जांच कर रही है।
क्षेत्राधिकारी ने लिया जायजा: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी नाम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है, फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं, जिससे यह पता चल सके कि क्या वाकई पुरुषोत्तम ने आत्महत्या की है या फिर उसका सुसाइड किसी के साजिश का हिस्सा है।
जानकारी जुटा रही पुलिस: बताया जाता है कि पुलिस के प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बुधवार के सुबह लगभग 9:00 बजे पुरुषोत्तम ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है, पुलिस मामले में अब यह भी जांच करने में जुटी है कि घटना के समय अस्पताल में कौन-कौन मौजूद था? और उसके आत्महत्या के पीछे क्या कारण हो सकता है?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सुलझेगी गुत्थी: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया है, रिपोर्ट आने के उपरांत स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। फिलहाल मृतक के परिजनों और अस्पताल कर्मियों से पूछताछ जारी है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में धानेपुर थाना प्रभारी निर्भय नारायण सिंह ने दूरभाष पर बताया कि सुबह लगभग 8 से 9 बजे के बीच युवक ने सुसाइड किया है, उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है, जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई थी। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ