उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है, यहां बदमाशों ने पूर्व प्रधान व अधिवक्ता मुंशी गोपी यादव पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके लहूलुहान कर दिया। पूर्व प्रधान को गंभीर दशा में स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के देर शाम रामकोट थाना क्षेत्र के बबुरी गांव के पास न्यायालय से घर लौटने के दौरान अधिवक्ता मुंशी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर दशा में जिला मुख्यालय स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
हमला करके फरार हुए बदमाश: बताया जाता है कि बरगदिया गांव के रहने वाले गोपी यादव बीते समय में गांव के प्रधान रह चुके हैं, इस दौरान वह वकील के सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे हैं। सोमवार के देर शाम कचहरी से वापस घर लौट रहे थे तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अधिवक्ता के मुंशी पर हमला करने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले।
वर्तमान प्रधान पर आरोप: मामले में पूर्व प्रधान के बेटे ने वर्तमान प्रधान सिमरन सिंह पर आरोप लगाते हुए हमले को चुनावी रंजिश करार दिया है। उनका आरोप है कि चुनावी रंजिश के कारण वर्तमान प्रधान ने पूर्व प्रधान पर हमला करवाते हुए 5 राउंड गोलियां चलवाई है।
अलर्ट हुई पुलिस: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत रही हालांकि आरोपियों के गिरफ्तारी के बाबत खबर पब्लिश करने तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है। वही इस हमले को राजनीतिक दुश्मनी मानी जा रही है। पुलिस इस नजरिए से भी देख रही है कि क्या यह चुनावी रंजिश ही है या फिर कोई गहरी साजिश? पुलिस के जांच में जल्द से जल्द पर्दा उठ जाने की उम्मीद है।
क्या कहती है पुलिस: मामले में सीतापुर पुलिस का कहना है कि फायर आर्म्स इंजरी से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। परिजनों ने वर्तमान प्रधान पर आरोप लगाया है, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ