उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, सेहरी के लिए मां जागी तो बेटी किसी मित्र से फोन पर बात कर रही थी। जिससे मां का खून खौल उठा, उसने बेटी की गला दबाकर बेटी की हत्या कर दी, इसके बाद उसी के बगल सो गई।
दरअसल बड़ौत थाना क्षेत्र के बिजरौल गांव में 14 वर्षीय बेटी की मां ने बेरहमी से हत्या कर दी। बेटी की गलती सिर्फ यह थी कि वह देर रात में फोन पर किसी से बातचीत कर रही थी, तभी सहरी का वक्त हो जाने के कारण मां की नींद टूट गई, इसके बाद उसने जघन्य घटना को अंजाम दे दिया।
खौफनाक घटनाक्रम कुछ यूं है: प्राप्त जानकारी के मुताबिक 8 मार्च की रात परिवार के सभी लोग भोजन करके सो गए थे, जिसमें आधी रात गुजर गई, इधर सहरी के लिए मां को इंतजार करना था, इसलिए उसकी नींद टूट गई। उसने देखा कि उसकी पुत्री नाजिया देर रात में किसी मित्र से फोन पर बात कर रही है, जिससे वह गुस्से में बौखला गई। पहले उसने बेटी को डांटा लेकिन मां की डांट का उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। बेटी ने मां की डांट को अनसुना कर दिया, जिससे मां गुस्से में लाल तमा हो गई। गुस्से में आग बबूला हुई निर्मोही मां ने बेटी की गला घोट कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने हैरानी भरा कदम उठाते हुए बेटी के शव के पास चारपाई डालकर सो गई, जैसे नाजिया के साथ कोई वारदात ही ना हुई हो।
आखिरकार सुबह खुल गई पोल: रविवार की सुबह घर वालों ने नाजिया को देखा तो वह अचेतन अवस्था में चारपाई पर पड़ी हुई थी, जिससे घर वालों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। दहाड़े मारकर रोने की आवाज सुनकर मोहल्ले और गांव वालों की भीड़ इकट्ठा होती गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ौत पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मां को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ किया। जिससे सारे राज का पर्दाफाश हो गया।
बोले इंस्पेक्टर: गिरफ्तार की गई महिला के नाम को ना उजागर करते हुए इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया कि आरोपी मां को गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें 👉 बेटी और प्रेमी को देखकर बेकाबू हो गया पिता, रस्सी से गला घोंटकर दोनों कर दी हत्या
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ