उत्तर प्रदेश के मेरठ में सनसनी खेज वारदात देखने को मिली है, यहां तीन हमलावरों में मिलकर क्लीनिक संचालक पर जानलेवा हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिसे प्राथमिक उपचार देकर दिल्ली रेफर कर दिया गया है। स्थिति नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। हमलावरों ने क्लीनिक संचालक को घायल करते हुए गुप्तांग काट दिया है। क्लीनिक संचालक को प्राथमिक उपचार देकर दिल्ली रेफर किया गया है, वहीं मामले की जानकारी मिलते ही हरकत में आई इलाकाई पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कुछ यूं हुआ हमला: बताया जाता है कि परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के किला इलाके में 42 वर्षीय क्लीनिक संचालक गुरुवार के शाम लगभग 5:00 बजे अपने क्लीनिक पर अकेले बैठे थे तभी तीन हमलावर अचानक आ धमके, क्लीनिक में पहुंचते ही हमलावरों ने गालियों की बौछार लगा दी, महज कुछ ही अंतराल में मारपीट करने लगे। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हमलावरों ने क्लीनिक में घुसने के बाद पहले सामानों को क्षति पहुंचाया, क्लीनिक में रखी दवाइयां को इधर-उधर उठाया पटका, इसके बाद क्लिनिक संचालक पर किसी धारदार हथियार से हमला करके गुप्तांग काट कर घायल कर दिया। जिससे क्लीनिक संचालक जोर-जोर से चीखने लगा।
निकला खून का फव्वारा: क्लीनिक संचालक पर हमला होते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने हालात पर काबू पाने के लिए स्थानीय सहयोग करके आसपास के मौजूद चिकित्सकों को मौके पर बुलाकर इलाज कराया। स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया लेकिन क्लीनिक संचालक के अंग से खून की धारा रुकने का नाम नहीं ले रही थी। अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण गंभीर दशा में मेरठ के आनंद अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां चिकित्सकों क्लीनिक संचालक की स्थिति को गंभीर देखते हुए तत्काल दिल्ली रेफर कर दिया।
इलाके में सनसनी: क्लीनिक संचालक पर हमले की खबर से इलाके में दहशत का माहौल बन गया, लोग तरह-तरह की चर्चा करते हुए तमाम बातें कहने लगे। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। शुरुआती दौर में पूरी घटना को एक हादसे का नाम दिया गया लेकिन कुछ ही देर में वारदात की पुष्टि हो गई।
आरोपी की तलाश जारी: मामले में पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ एक्शन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच के लिए जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का कार्य जारी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह कोई रंजिश है या किसी निजी विवाद से जुड़ा हुआ मामला है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है।
हमले की वजह?: पुलिस पूरे मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है, सूत्रों की माने तो यह आपसी रंजिश या निजी दुश्मनी हो सकती है लेकिन पुलिस ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ