उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक बहन ने अपने भाई के हत्या का बदला लेने के लिए खतरनाक साजिश रच दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सोनिया उर्फ सोनू और उसके भाई राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।
इस तरह रची हत्या की साजिश: जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बांसुरी में 21 मार्च को 22 वर्षीय निखिल की गोली मारकर हत्या हुई थी, इस मामले के तथ्यों को खंगालने के बाद पुलिस के हाथ ऐसी जानकारी लगी की पुलिस भी हैरान रह गई, दरअसल यह कोई सामान्य हत्या नहीं बल्कि एक बहुत ही शातिराना अंदाज में रची गई साजिश थी।
हत्या की वजह: पुलिस के पूछताछ में सोनिया ने बताया कि 2 वर्ष पहले उसके फुफेरे भाई (फूफा के लड़के) दिनेश की बेटी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी, तब उसके कारण सोनिया को सलाखों के पीछे रहना पड़ा था। इसी दौरान सोनिया के भाई आकाश की हत्या की गई थी, मामले में मृतक निखिल के भाई समेत पांच लोगों को जेल भेज दिया गया था। आरोपियों के जेल से बाहर आने के बाद सोनिया के दिल में बदले की आग भड़क गई, उसने फैसला कर लिया कि वह अपने भाई के मौत का बदला लेकर रहेगी।
वारदात को अंजाम: सोनिया ने अपने इरादे को अंजाम तक ले जाने के लिए भाई राहुल और अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर योजना बनाई। बाइक पर सवार होकर सोनिया 21 मार्च की रात बांसुरी गांव पहुंची, निखिल के घर से बाहर निकलने के लिए घंटों इंतजार किया, जैसे ही निखिल साइकिल पर सवार होकर सड़क के तरफ आगे बढ़ा, सोनिया में अपने भाई और साथी के साथ मिलकर उसे घेर लिया। निखिल को बहुत ही करीब से गोली मारकर मौके से भाग निकली।
भाई बहन गिरफ्तार: मामले में 24 मार्च को जहांगीराबाद पुलिस और स्वाट टीम ने भाई बहन सोनिया और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से हत्या के लिए प्रयोग की गई मोटरसाइकिल और पिस्टल बरामद कर लिया है।
दोनों का आपराधिक इतिहास : सोनिया का अपराध से पुराना नाता है, अपहरण और पोक्सो एक्ट के मामले में सोनिया ने जेल में कई रातें गुजारी है, वही इस मामले में राहुल भी पीछे नहीं है, उसके खिलाफ भी कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय रवाना कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ