उत्तर प्रदेश के शामली में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी व एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शामली के कांधला थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी श्याम में पशु चिकित्सा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को गोली मार दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। युवक को घायल अवस्था में तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
तमंचा सटाकर मारी गोली: बताया जाता है कि पशु चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात 45 वर्षीय देवराज पुत्र करण सिंह बाइक पर सवार होकर के दूध लेने जा रहा था, जब वह गढ़ी श्याम गांव के पास बने कब्रिस्तान के करीब पहुंचने वाला था, तभी दूसरी बाइक पर आए बदमाशों ने रोक कर कनपटी से तमंचा सटाकर गोली मार दी। घटना के महज कुछ ही देर में देवराज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत करार दे दिया।
एएसपी ने लिया जायजा: घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह और कैराना पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह मौके पर पहुंच गए, जांच पड़ताल के लिए घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
नहीं खुला राज: देवराज को बदमाशों ने गोली क्यों मारी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, पुलिस अज्ञात बदमाशों के बाबत कड़ियां जोड़ने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश सवार थे, जो घटना को अंजाम देकर भाग निकले हैं। सही मायने में पुलिस किसी भी वास्तविक नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
बोले एएसपी: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से ज्ञात हुआ है कि बाइक पर दो बदमाश सवार थे, जिसमें एक मोटा था एक पतला था, देवराज को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां मृत्यु हो गई, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ