उत्तर प्रदेश के गोंडा में दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों पर पानी फेर दिया। 5 दिन पहले दुल्हन बनी लड़की का दुर्घटना में सुहाग उजड़ गया। शादी की चंद रातों में ही उसकी खुशियां तबाह हो गई। हादसे की जानकारी से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात गोंडा अयोध्या हाईवे स्थित वजीरगंज थाना क्षेत्र के सहिबापुर गांव के हथिनाग मोड़ पर हुए सड़क हादसे में पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। 5 दिन पहले दीपू शादी के मंडप पर दूल्हा बनकर बैठा था, अब उसके घर से उसकी अर्थी उठेगी।
रिश्तेदारी से लौट रहे थे पिता पुत्र:बताया जाता है कि कर्नलगंज थाना कोतवाली क्षेत्र के बालपुर गांव में रहने वाले 45 वर्षीय पिता राजेंद्र जायसवाल और बेटे सूर्य प्रकाश उर्फ दीपू वजीरगंज थाना क्षेत्र के मझारा गांव में रहने वाले मामा के घर ब्याह का भात खाने गए हुए थे, देर रात में वापस कर्नलगंज के बालपुर लौटने के दौरान मामा के घर से कुछ दूर चलते ही सहिबापुर गांव के हथिनाग मोड़ पर सामने से आए एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने कुचल दिया, जिससे पिता पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
खुशियों पर छाई काली घटा: हादसे की जानकारी मिलते ही वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान कर ली। पुलिस ने दीपू के मामा दीपक जायसवाल को हादसे से अवगत कराया, जिसे सुनकर वह स्तब्ध रह गए। यह बात जब मृतक के घर पहुंची तो शादी की सारी खुशियों पर मातम की घनघोर घटा छा गई। अचानक से हंसते खिलखिलाते घर से चीखने और चिल्लाने की आवाज आने लगी। 5 दिन पहले जिस आंगन में मंगल गीत गूंज रहे थे, वहां रोने बिलखने से मातम पसरा हुआ है, नई नवेली दुल्हन की मांग का सिंदूर सूखने से पहले ही उजड़ गया। मां पति और पुत्र के मौत से बेसुध हो पड़ी। इस दुखद हादसे को लेकर गांव के हर शख्स की आंखें नम हो गई।
बोले इंस्पेक्टर: वजीरगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि हादसे के बाद मिनी ट्रक को मौके से कब्जे में ले लिया गया है, यह बड़ा ही दुखद हादसा था, पिता और पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना किया गया है। हादसे को लेकर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ