उत्तर प्रदेश के बरेली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, एक आरपीएफ जवान ने भाजपा नेता को सरेआम लात-घूंसों से पीटकर सड़क पर लहूलुहान कर दिया। मामला इतना संगीन था कि देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई, और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
घटना बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता अपनी दुकान से वापस घर लौट रहे थे इसी दौरान स्कूटी सवार एक आरपीएफ जवान से उनकी कार ओवरटेक को लेकर कहा-सुनी हो गई। फिर बात इतनी बढ़ी कि जवान ने आव देखा न ताव, भाजपा नेता को गाड़ी से खींचकर बीच सड़क पर धुनाई शुरू कर दी।घटना का राहगीर भी तमाशबीन बने देखते रहे, जवान के गुस्से के आगे किसी की भी आगे आने की हिम्मत नहीं हुई कि हस्तक्षेप करके बीच-बचाव करें।
पिटाई के बाद वायरल हुआ वीडियो
जैसे ही भाजपा नेता की पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, वैसे ही इस पर राजनीति गरमा गई। स्थानीय भाजपाइयों में हलचल देखने को मिली, आरोपी जवान के तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाबत पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जवान हाथरस के सादाबाद क्षेत्र का रहने वाला है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
सत्ता का रौब या जवान का गुस्सा?
इस घटना ने एक बड़े सवाल को जन्म दिया है, जिसे लोग सोचने पर मजबूर है क्या यह सिर्फ एक मामूली सड़क विवाद था? या फिर आरपीएफ जवान का गुस्सा किसी और ही कारण से फूटा? फिलहाल, कुछ भी हो बरेली की सड़कों पर यह घटना सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है। सरेआम सड़क पर भाजपा नेता को गिरा गिराकर लात घूसों से पिटाई करने का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित है जिसे यहां देख सकते हैं 👇
बरेली में आरपीएफ जवान ने भाजपा नेता को रोड पर गिरा कर बुरी तरह पीटा,बीच सड़क पर भाजपा नेता को किया लहूलुहान,भाजपा नेता का पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,थाना इज्जतनगर क्षेत्र की घटना pic.twitter.com/ANftWSnMzr
— crime junction (@crimejunction) March 30, 2025
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ