अखिलेश्वर तिवारी
उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जनपद अंतर्गत थाना गौरा चौराहा क्षेत्र के ग्राम महरी भोजपुर में राप्ती नदी के किनारे घायल अवस्था में मिली महिला के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। वहीं महिला का गंभीर दशा में इलाज जारी है।
जानिए पूरा मामला:शनिवार को सुबह ग्रामीणों को राप्ती नदी के किनारे एक महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे लखनऊ केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया गया।
महिला की शिनाख्त:पुलिस के जांच के दौरान खुलासा हुआ कि महिला जनपद सिद्धार्थनगर के थाना जोगिया की निवासी है। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मुकदमा दर्ज कर इसकी गहनता से जांच शुरू कर दी।
तीन विशेष टीमों का गठन:बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने इस मामले को सुलझाने के लिए तीन विशेष टीमें गठित करते हुए अविलंब कार्यवाही का निर्देश दिया।
दो आरोपी गिरफ्तार:जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को चिह्नित कर लिया, दोनों सिद्धार्थनगर जनपद के रहने वाले हैं। पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों की पहचान: दोनों आरोपी जनपद सिद्धार्थनगर के थाना शिवा नगर डिडई अंतर्गत अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। जिसमें एक आरोपी की पहचान तिलौली गांव के रहने वाले धर्मेंद्र सोनी उर्फ आकाश पुत्र राम शंकर सोनी, वहीं दूसरे आरोपी की पहचान बेलगड़ी गांव के रहने वाले अजय उर्फ गौरी शंकर पुत्र चुन्नीलाल के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पुलिस से मुठभेड़ में घायल हो गए हैं, इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
लाश समझ कर फेंका: पुलिस के जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने महिला पर जानलेवा हमला किया था, उसे मृत समझ कर राप्ती नदी के किनारे खेत में फेंक दिया था। लेकिन महिला केवल बेहोश हुई थी, जिससे उसकी सांसे चलने लगी, सुबह जब ग्रामीण खेत में पहुंचे तब उन्होंने देखा कि एक महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी हुई है। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराई।
मुकदमा दर्ज: घटना के बाबत पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 124(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही अन्य तथ्यों का भी खुलासा किया जाएगा।
क्या कहते हैं एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच की जा रही है दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि पीड़ित महिला को आरोपी पहले से जानते थे, घटना को सिद्धार्थनगर जनपद में अंजाम दिया गया था, महिला के बॉडी को बलरामपुर क्षेत्र में फेंका गया था। महिला के उपचार के लिए सीओ स्तर के अधिकारी लखनऊ में मौजूद हैं, उनकी मौजूदगी में इलाज जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ