उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस का दावा है कि यह आत्महत्या थी, लेकिन मृतका के परिजन इस थ्योरी को मानने से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
क्या है मामला?
बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के सरयागुलाब गांव में 23 मार्च को 25 वर्षीय पूजा का शव घर के सामने लगे पेड़ से लटका पाया गया था। शव करीब 6 फीट की ऊंचाई पर था, और चौंकाने वाली बात यह थी कि उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
घर में अकेली थी पूजा
घटना से एक दिन पहले पूजा के माता-पिता इलाज के लिए लखनऊ गए थे। जब वे वापस लौटे, तो गांव के ही कुछ लोगों पर संदेह जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला?
पुलिस ने शव का वीडियो फोटोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि मौत का कारण "हैंगिंग" था और शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे।
तकनीकी जांच में क्या सामने आया?
पुलिस की टेक्निकल टीम ने जब मृतका का फोन खंगाला, तो पता चला कि वह दो नंबरों पर बहुत अधिक बात करती थी—एक नंबर उसके मंगेतर का था और दूसरा गांव के ही एक युवक का, जो भारतीय सेना में कार्यरत है। जांच में इन दोनों की संलिप्तता स्पष्ट नहीं हुई, लेकिन प्रेम प्रसंग की बात सामने आई।
बंधे हाथों का रहस्य क्या है?
मामले का सबसे रहस्यमयी पहलू यह था कि पूजा के दोनों हाथ बंधे हुए थे। पुलिस का कहना है कि उसने यूट्यूब देखकर खुद को बांधने की योजना बनाई थी। आमतौर पर जब कोई दूसरे व्यक्ति के हाथ बांधता है, तो वे पूरी तरह से सटे होते हैं, लेकिन पूजा के हाथों में 6-7 इंच का फासला था। इससे यह संकेत मिलता है कि बंधन उसने खुद बनाया था।
प्रेमी की नाराजगी बनी मौत की वजह?
पुलिस जांच में सामने आया कि पूजा अपने दोनों खास नंबरों पर लगातार कॉल कर रही थी। इनमें से एक युवक ने उसे ब्लॉक कर दिया था। पुलिस को संदेह है कि इसी कारण वह मानसिक तनाव में थी और उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया।
शादी से पहले मौत!
पूजा की शादी 25 अप्रैल को मऊ जनपद में तय थी। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन इससे पहले ही उसने घर के सामने पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
परिजन सीबीआई जांच की मांग पर अड़े
हालांकि, पूजा के परिजन पुलिस की आत्महत्या वाली थ्योरी से संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है और पुलिस सही तरीके से जांच नहीं कर रही। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
अब पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है और हर एंगल को खंगालने का दावा कर रही है। देखना होगा कि आगे की जांच में क्या नए खुलासे होते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ