उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है, दुश्मनी से दोस्ती हुई थी जो फिर से दुश्मनी में बदल गई है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
दरअसल गुरुवार की रात जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र के काजरबोझी गांव में एक दोस्त ने खौफनाक साजिश रच कर रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी है।
दोस्ती में हत्या: बताया जाता है कि 55 वर्षीय आसाराम कश्यप अपनी चार बीघा जमीन से उपज करके परिवार का पालन पोषण करता था, घर चलाने के लिए मेहनत मजदूरी भी कर लिया करता था, लेकिन एक पुरानी दुश्मनी ने उसकी जान ले ली। आसाराम की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि एक ऐसा शख्स था जिससे उसे कभी जान का खतरा हुआ करता था, लेकिन इन दिनों नहीं था।
1 साल पुरानी रंजिश: बताया जाता है कि 1 वर्ष पूर्व किसी बात को लेकर सुमेर और आसाराम के बीच मामूली विवाद हुआ था, इस विवाद ने उग्र रूप लेकर आसाराम को बंदूक की नोक पर 1 किलोमीटर तक दौड़ाया था, उस दौरान सुमेर ने आसाराम पर फायर भी किया था हालांकि किस्मत आसाराम के साथ थी, जिससे वह बच गया था। इसके कुछ दिन बाद सुमेर एक दूसरे मामले में सलाखों के पीछे पहुंच गया था।
जेल से बाहर आने पर हुई दोस्ती: लगभग 2 महीने पहले सुमेर जेल से बाहर आ गया, तब दोनों ने पुराने रंजिश को बुलाकर दोस्ती कर ली, गुरुवार की रात आसाराम को सुमेर घर से बुलाकर ले गया था। दोनों ने एक साथ चाट खाया, सुमेर पर घर वालों को कोई शक भी नहीं था। लेकिन दोस्ती की आड़ में सुमेर ने अपनी घिनौनी साजिश को अंजाम दे दिया।
लहूलुहान अवस्था में मिला शव: आसाराम का गांव के बाहर सड़क के किनारे ग्रामीणों ने खून से लतफथ शव पड़ा हुआ देखा, जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। आसाराम के गर्दन और सीने में गन शॉट के घाव थे। पूरा शरीर खून से तरबतर हो रहा था, यह खबर गांव में जंगल के आग की तरह फैल गई।
अपराधों में खूंखार रहा सुमेर: सुमेर के अपराध की लंबी कहानी है, सुमेर के खिलाफ गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, यही नहीं सुमेर ने दरोगा पर भी फायर झोंक दिया था।
परिजनों में कोहराम: आसाराम परिवार का जिम्मेदार व्यक्ति था, पूरी गृहस्थी आसाराम के कंधे पर टिकी थी, उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर वालों ने हत्या को पुरानी रंजिश बताया है, वही आरोपी सुमेर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
आरोपी की तलाश जारी: वारदात की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी रवाना कर दिया गया। एसपी ने तहरीर के आधार पर अपराध पंजीकृत करने की बात कही है। उनका कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, उसकी तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ