उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इगलास थाना क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित मोनिया बंबा के पास हुआ, जब एक कार अज्ञात वाहन से टकरा गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी यात्री मथुरा में परिक्रमा करके लौट रहे थे। मृतक और घायल बदायूं जिले के बिसौली कस्बे के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे से इलाके के लोग सहम उठे।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। अस्पताल में जुटे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ