गोंडा:मनकापुर रेहरा मार्ग पर अज्ञात वाहन के ठोकर से बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर से पहले मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बैरीपुर रामनाथ गांव की रहने वाली 72 वर्षीय तिलंगा देवी पत्नी स्वर्गीय बाबूराम को बैरीपुर रामनाथ गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के किनारे गिर गई। वहीं हादसे के बाद बाइक चालक मौके से भाग निकला।
पैतृक गांव जा रही थी महिला: बताया जाता है कि बुजुर्ग महिला अपने तीन बच्चों के साथ डिग्री कॉलेज के पास रहती है, लेकिन बैरीपुर रामनाथ गांव स्थित पैतृक आवास पर पूजा कार्यक्रम का आयोजन होना था, जिसमें शामिल होने के लिए महिला अकेले ही अपने घर जा रही थी, गांव के सामने जब वह सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार से आए बाइक सवार ने ठोकर मार दिया।
बोले प्रत्यक्षदर्शी: राहगीरों ने बताया कि महिला जब सड़क को पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार से आए मोटरसाइकिल सवार ने महिला को ठोकर मार दिया, जिससे वह लुढ़कते हुए दूर जा गिरी। लेकिन बाइक चालक रुकने के बजाय मौके से भाग निकले।
ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल: हादसे की जानकारी मिलते ही गांव के रहने वाले अभिनव मिश्रा, अभिषेक पांडे और महिला के पुत्र शिवनाथ मौके पर पहुंच गए, एंबुलेंस के जरिए महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया।
बोले चिकित्सक: मामले में इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर नीरज गुप्ता ने बताया कि गंभीर दशा में बुजुर्ग महिला को लाया गया था, उसके सिर और सीने में गंभीर चोट आई थी, सिर फट जाने के कारण तमाम टांके लगे हैं, प्राथमिक उपचार देकर जिला मुख्यालय दिखाने की सलाह दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ