उत्तर प्रदेश के गोंडा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने सड़क के किनारे खड़ी महिला को रौंद दिया, जिससे उसका सिर फट गया, महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले में पुलिस ने पति के शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार के दोपहर बाद मनकापुर रेहरा मार्ग स्थित दतौली चीनी मिल के सामने गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से आकर महिला को रौंद दिया, जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दवा लेकर लौट रही थी महिला: बताया जाता है कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के उपाध्यायपुर ग्रंट गांव के मजरे बालेपुरवा की रहने वाले लल्लू राम की 38 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी अपने बेटे अमित विश्वकर्मा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेहरा बाजार से दवाई लेने गई थी। दवा लेकर वापस लौटने के दौरान चीनी मिल के सामने अमित ने बाइक खड़ी करके मां सुनीता को छोड़कर एक दुकान से कुछ सामान खरीदने चला गया था, इसी दौरान विपरीत दिशा से आए गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली चालक ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया।
मौके पर मौत: बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्राली के ठोकर से महिला का सिर फट गया, गंभीर चोट आने के कारण महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों में हाहाकार: मां के साथ हुए हादसे के बारे में अमित ने परिजनों को सूचना दी, जिससे परिवार में हाहाकार मच गया, रोते बिलखते हुए घर वाले घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली मौके पर छोड़कर भाग निकला।
दर्ज कराया मुकदमा: घटना की जानकारी मिलते ही दतौली चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई, मृतका के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी। मामले में मृतका के पति लल्लू राम पुत्र संतराम ने मनकापुर पुलिस में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है। पीड़ित पति ने कहा है कि ट्रैक्टर चालक के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से उसके पत्नी की मौत हुई है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि दतौली चौकी पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई है। मृतका के पति के शिकायत पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ