उत्तर प्रदेश के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ओवरटेक करने के दौरान एक स्लीपर कोच बस ट्रक में घुस गई, जिससे चार श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही 17 श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के सुबह लगभग 5:00 बजे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे स्थित फतेहाबाद थाना क्षेत्र
27 किलोमीटर पर तेज रफ्तार स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिससे बस सवार चार यात्री असमय काल कवलित हो गए।
यात्रियों की टूटी नींद: बताया जाता है कि सफर के दौरान ज्यादातर यात्री नींद में थे, हादसे के कारण अचानक से लगे झटके व तेज आवाज से यात्रियों की नींद टूट गई। घायल हुए यात्री दर्द और पीड़ा से चीखने चिल्लाने लगे। सभी यात्री महाकुंभ में स्नान के बाद वाराणसी दर्शन के उपरांत जयपुर जा रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा टूटकर चकनाचूर हो गया।
रेस्क्यू: हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई, दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने मृतक चारों यात्रियों के शव को पंचायत नामा के उपरांत कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
बस में 60 यात्री: बताया जाता है कि बस में भदोही, मुंबई, राजस्थान, मथुरा, आगरा सहित कई क्षेत्र के लगभग 60 यात्री सवार थे। विभिन्न स्थानों के भ्रमण के उपरांत आगरा होते हुए जयपुर जाने वाले थे, तभी वह हादसे के शिकार हो गए।
इनकी हुई मौत: हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई है, मृतकों आगरा के लोहामंडी क्षेत्र के किशोरपुरा की पुलिया के रहने वाले दीपक वर्मा, जोधपुर के महावीर नगर के रहने वाले गोविंद लाल, जोधपुर के गजानंद कॉलोनी के रहने वाले रमेश सिंह और मिर्जापुर के चुनार के रहने वाले बबलू का नाम शामिल है। इनके पास मिले आधार कार्ड और अन्य कागजात के जरिए पहचान हुई है।
घायलों की सूची: मुंबई की रहने वाली सोनिया शर्मा पुत्री लालचंद, नीलू शर्मा पत्नी लालचंद, राजकोट के रहने वाले चिराग पुत्र प्रकाश, गुरुग्राम के रहने वाले अपूर्व गुप्ता पुत्र मुकुल गुप्ता, आगरा रामबाग की रहने वाली गर्विता पत्नी दुर्गेश शर्मा, गुजरात के राजकोट की रहने वाली कमलेश पत्नी मेघ सिंह, मुंबई के रहने वाले देवदास पुत्र मंगल सिंह, कोमल देवी पत्नी देवी दास, गुजरात के भावनगर के रहने वाले तुलसी भाई पुत्र दीपचंद, मथुरा के गोवर्धन के रहने वाले रविंद्र पुत्र ध्यान सिंह, दीपक पुत्र ध्यान सिंह, हीरा पत्नी दीपक, गुजरात के राजकोट की रहने वाली विमल पाटनी हरेश, भदोही के रहने वाले रियाज अहमद पुत्र अली अहमद, आगरा अछनेरा के रहने वाले राम भजन पुत्र सत्यनारायण और राजकोट की रहने वाली मनीषा पत्नी कमलेश की पहचान हो गई है।
बोले एसीपी: मामले में एसीपी फतेहाबाद में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 5:45 बजे हुई दुर्घटना में घटनास्थल पर चार लोगों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। यातायात व्यवस्था सुचारू है, अन्य कार्रवाई जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ