उत्तर प्रदेश के शामली पुलिस ने युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए युवक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस हत्या आरोपी के भाई की तलाश में जुटी है, आरोपी ने भाई से दोस्त के हत्या का राज शेयर किया था।
बता दे कि 2 मार्च को जिले के कांधला पुलिस को मखमूलपुर जंगल क्षेत्र के गन्ने के खेत में शव बरामद हुआ था, जिसके हाथ और पैर गमछे से बंधे हुए थे, मामले में जांच पड़ताल के उपरांत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया था। मृतक की पहचान सिगवार के रहने वाले कुलदीप के रूप में हुई थी। मामले में जांच पड़ताल के उपरांत पुलिस ने मखमूलपुर गांव के रहने वाले मृतक के दोस्त अभय कुमार मलिक पुत्र राम मेहर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को किया गुमराह: वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पूरे घटना से अपने भाई को अवगत कराते हुए बताया था कि उसने दोस्त कुलदीप की हत्या करके उसकी शव गन्ने के खेत में छुपा दिया है। पुलिस उनके ऊपर शक न करें इसलिए आरोपी के भाई ने डायल 112 पुलिस को सूचना देते हुए कहा कि गन्ने के खेत में उसके भाई के दोस्त का शव पड़ा हुआ है।
न्याय दिलाने का प्रयास शुरू: घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 पुलिस के पहुंचने के उपरांत कांधला पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से सबूत जुटाए गए, हालांकि इस दौरान पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं आया।
मोबाइल से खुला राज: ऐसे में पुलिस ने सर्विलांस टीम का सहारा लेते हुए मृतक का मोबाइल नंबर ट्रेस किया, मौके पर मृतक और आरोपी की मौजूदगी पाई गई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।
दारू के चखने के लिए हत्या: पुलिस के पूछताछ में आरोपी के दोस्त ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के साथ खाने को लेकर दोनों में मारपीट हो गई थी। शराब के नशे में होने के दौरान कुलदीप को मारपीट किया। उसकी मौत होने के उपरांत उसके हाथ पैर को बांधकर शव छिपाने के उद्देश्य गन्ने के खेत में छुपा दिया था।
बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुलदीप के हत्या आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, दोस्त ने शराब के नशे में खाने-पीने को लेकर मारपीट करते हुए हत्या कर दी थी, आरोपी ने भाई को घटना से अवगत कराया था, इसके बाद सबसे पहले आरोपी के भाई ने पुलिस को सूचना दी थी। आरोपी के भाई की तलाश जारी है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ