उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत हो गई, पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सदर बाजार क्षेत्र में के होटल में अचानक गोली चल जाने से एक युवक की मौत हो गई, एक युवक घायल हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। गोली चलने के कारण की जांच की जा रही है।
दुर्घटनावश चली गोली: दरअसल मंगलवार रात के लगभग 9:30 बजे सदर बाजार के कोट रोड स्थित होटल में चार दोस्त खड़े होकर के आपस में बात कर रहे थे, इसी दौरान एक दोस्त के पास मौजूद अवैध शस्त्र से अचानक गोली चल गई। गोली चलते ही रेस्टोरेंट मालिक आवेश की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बोले एसपी नगर: मामले में नगर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि कैफे में दुर्घटना बस एक व्यक्ति को गोली लगने से मौत हो गई है, गोली चलने की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक के परिजनों से संपर्क करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ