उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद अंतर्गत मनकापुर सादुल्लाहनगर मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर के चपेट में आने से बाइक सवार पांच वर्षीय मासूम की गिरते ही मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के दोपहर बाद लगभग तीन बजे सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के मनकापुर सादुल्लानगर मार्ग स्थित अमघटी जंगल में तेज रफ्तार डंपर के चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। वही बाइक सवार मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बहन के घर गया था युवक: बताया जाता है कि सादुल्लानगर थाना क्षेत्र के लौकिया ताहिर गांव के मजरे बनकटवा गांव का रहने वाला रामू वर्मा पुत्र स्व०रोहित वर्मा अपने बहन के घर गया हुआ था, जहां से दोपहर बाद वापस अपने घर लौटने के दौरान अमघटी जंगल में हादसे का शिकार हो गया।
मासूम के ऊपर चढ़ गया डंफर: बाइक में डंपर की चोट लगते ही बाइक पर सवार पांच वर्षीय अनमोल सड़क पर गिर गया, मासूम के नीचे गिरते ही तेज रफ्तार डंपर मासूम के सिर पर चढ़ गया, जिससे सड़क खून से लाल हो गया। वही बाइक सवार रामू को गंभीर चोट आई।
स्थानीय लोगों ने की मदद: हादसा होते ही स्थानीय लोगों के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, डायल 108 एंबुलेंस के जरिए घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सादुल्लाहनगर में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत घायल युवक को गोंडा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में थानाध्यक्ष सादुल्लाह नगर ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है, वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। शिकायत पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ