उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भीषण सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं सात अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेपाल के रहने वाले श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात गोरखपुर लिंक हाईवे एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं भरी स्कॉर्पियो ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो और ट्राली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
रफ्तार ने ले ली जान: बताया जाता है कि स्कॉर्पियो चालक अत्यधिक तेज गति से ड्राइव कर रहा था, इस दौरान वह ट्रैक्टर ट्राली को देख नहीं सका और सीधे टकरा गया। यहां यह भी बताते चलें कि ट्रैक्टर ट्राली के पीछे बैक लाइट और रिफ्लेक्टर ना होने के कारण हाईवे पर ऐसी दुर्घटनाओं को बढ़ावा मिलता है।
नेपाल के श्रद्वालुओं की मौत: मृतक मूल रूप से पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के बलवा चौक कंचनपुर के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय हरिहर देवी, 42 वर्षीय वकीलनी देवी और 45 वर्षीय परशुराम के रूप में हुई है, वही इस हादसे में सात अन्य लोगों को चोट आई है, जिन्हें जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु: नेपाल के रहने वाले 10 श्रद्धालु स्कॉर्पियो की बुकिंग करवा कर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान दान करने के लिए गए हुए थे, वापस लौटने के दौरान एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर हादसे के शिकार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया, वहीं घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया।
यह भी रही हादसे की वजह: बताया जाता है कि एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाला लिंक रोड आधिकारिक तौर पर अभी यातायात के लिए चालू नहीं किया गया है, लेकिन राहगीर इस रास्ते का लगातार प्रयोग कर रहे हैं।
स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे: हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए, स्कॉर्पियो का बायां हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर कबाड़ बन गया, वही ट्राली के भी पुर्जे पुर्जे ढीले हो गए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ