उत्तर प्रदेश के गोंडा में शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार कंटेनर चौराहे पर बने घर में घुस गया, जिससे कंटेनर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वही कंटेनर के परखच्चे उड़ गए। घर टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद पीछे से आई गाड़ियां ताबड़तोड़ हादसे की शिकार होती गई ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कौड़िया थाना क्षेत्र के आर्य नगर चौराहे पर सुबह लगभग 7:30 ट्रक, डंपर, कार और गैस सिलेंडर की गाड़ी आपस में टकराते हुए हादसे की शिकार हो गई, जिसमें कंटेनर चालक की कंटेनर में फंसकर मौत हो गई। कंटेनर के अनियंत्रित होकर घर में घुसने के बाद पीछे से आ रहे ट्रक,कार और गैस सिलेंडर की गाड़ी एक दूसरे के पीछे ठोकर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बरामदे में घुसा कंटेनर: बताया जाता है कि तेज रफ्तार कंटेनर चौराहे पर अनियंत्रित होकर एक ठेला और ढाबली को रौंदते हुए मकान के बरामदे में घुस गया। जिससे ठेला और ढाबली मलबे में तब्दील हो गए, बरामदे की दीवारों और छत क्षतिग्रस्त हो गया।
चालक की मौत: स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगवा कर कंटेनर को खींचने के बाद फंसे हुए ड्राइवर को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद फंसे हुए कंटेनर चालक को बाहर निकलने में लगभग घंटे भर से ज्यादा का समय लग गया। कंटेनर में फंसे होने के कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
बड़ा हादसा टला: बताया जाता है कि सुबह का वक्त होने के कारण बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया है, सुबह-सुबह पान की ढाबली और ठेले पर फल की दुकान नहीं लगी हुई थी, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो जाती।
लगा लंबा जाम: हादसे के बाद गोंडा बहराइच मार्ग स्थित आर्य नगर में दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। स्थानीय पुलिस ने लगभग 2 घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद जेसीबी के जरिए कंटेनर को रास्ते से हटवाया, इसके बाद रास्ता सुचारू हो सका।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आर्य नगर चौराहे पर एक वाहन के मकान में टकरा जाने के बाद पीछे से आने वाले तीन अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए हैं। कंटेनर चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। दुर्घटना के बाबत किसी पक्ष से कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। जाम को हटवा कर रास्ता बहाल करवा दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ