उत्तर प्रदेश की विधानसभा लखनऊ में बजट सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नेता प्रतिपक्ष को जवाब देते हुए कड़ा रुख अख्तियार किया। उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य महकमे की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष को चैलेंज कर दिया।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में बताते हुए विपक्ष को चुनौती दे डाली, कहा कि 10 जगह के नाम बताइए तुरंत कार्रवाई करते हुए यहीं से बर्खास्त करके जाएंगे। डिप्टी सीएम ने मेडिकल कॉलेज और उनके हालातो पर जवाब देते हुए विपक्ष को चुनौती दे दी।
जानिए क्या बोले डिप्टी सीएम: डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में जिला अस्पताल के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। जिनकी संख्या 108 है। वर्तमान में हमारे पास 259 विशेष चिकित्सालय हैं। हमारे पास 972 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। 3735 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। 25774 स्वास्थ्य उपकेंद्र है। जिसमें से कुछ स्वास्थ्य उपकेंद्रों को अपग्रेड करते हुए 22681 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं। इसके अलावा जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए 5000 में सब सेंटर खोलने के लिए सरकार ने स्वीकृति दिया है। मेडिकल कॉलेज की संख्या में पर्याप्त वृद्धि हुई है।
विपक्ष पर हमला: डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि वर्ष 2017 से पहले मेडिकल कॉलेज कितने थे, विपक्ष को भली बात पता है। व्यवस्थाओं का क्या हाल था, आज 65 मेडिकल कॉलेज पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं, जहां 5 वर्ष की पढ़ाई चल रही है। 18 नए मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हुए हैं, जिनमें प्रथम वर्ष की पढ़ाई प्रारंभ हो चुकी है। हर मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिंग कॉलेज बनाने का सरकार ने प्रयास किया, जिसके दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। 27 नए नर्सिंग कॉलेज बनाए जा रहे हैं। ओपीडी की बात करें तो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमे में प्रतिदिन 2 लाख मरीज आते है। इसमें मेडिकल कॉलेज व ट्रामा सेंटर के मरीजों की संख्या शामिल नहीं है। डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष ने दवाइयां का सवाल उठाया है, मैं दावे के साथ कह सकता हूं प्रमाणित करके कह रहा हूं कि आप किसी भी अस्पताल में बता दीजिए की दवाइयां वहां नहीं है, हम उस चिकित्सक को व्यवस्था को बर्खास्त आज यही करके जाएंगे। आप इंगित करके बताइए कहां दवाइयां नहीं है। मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं! 10 जगह के नाम बताइए, 10 जगह का नाम लिख कर दीजिए दसों जगह पर कार्रवाई होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ