अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर कंपोजिट विद्यालय जूनियर हाई स्कूल नगर पालिका में सोमवार को वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
24 फरवरी को मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला व विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी नगर राम कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस दौरान जिला समन्वयक प्रशिक्षण मोहित देव त्रिपाठी, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता निरंकार पांडे, जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन फिरोज अहमद, जिला समन्वयक निर्माण एन के सिंह, जिला समन्वयक एम आई एस अंकुर मिश्रा, प्रधानाचार्य संस्कृत विद्यालय अनुराग मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कनिष्क सहायक आशुतोष मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगर के लेखाकार प्रतीक श्रीवास्तव, कंप्यूटर ऑपरेटर कमलेश सिंह, ज़ुहैब अहमद, कनिष्क सहायक प्रिया व्रत सिंह, प्रशिक्षक रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण वंदना सिंह, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अरुण कुमार मिश्रा तथा विद्यालय की इंचार्ज शमा खान, शिक्षामित्र आमना खातून, वालंटियर शिक्षक प्राची, प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती की प्रधानाचार्य आमना खातून, शिक्षामित्र रीता मिश्रा उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम में विद्यालय की बच्चियों द्वारा विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए गए, जिसमें विशेष रूप से आलू की टिक्की, गोभी का पकौड़ा, बैगन की बेगनी, लौकी की लोकिनी ,मिर्ची की पकौड़ी, प्याज की पकौड़ी, दाल ,बाटी, चोखा तथा काफी गृह विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा के रूप में तैयार किया गया । मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा पकवान का स्वाद लिया तथा बच्चियों की तारीफ की । खंड शिक्षा अधिकारी राम कुमार ने बच्चियों को बाटी चोखा, दाल तथा पकौड़ी बनाते हुए भी देखा तथा उनका उत्साह वर्धन किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रानी लक्ष्मीबाई प्रशिक्षण प्राप्त बच्चियों का डेमो भी देखा जिसमें संजू , जोया तथा किरन ने डेमो करके दिखाया ।
उन्होंने बच्चियों से पूछा कि इस प्रशिक्षण से तुम्हें कैसा लगा तो बच्चियों ने बताया कि मुझे अंदर से अब डर नहीं लगता है, मैं स्वयं और दूसरों की रक्षा भी कर सकती हूं । बीएसए ने बच्चों को बताया कि सभी बच्चे ऐसे प्रशिक्षण में प्रतिभाग़ करें तथा विद्यालय में पढ़ने लिखने में अधिक मन लगाए जिससे वह निपुण हो जाए । उन्होंने सुझाव दिया कि विद्यालय के अध्यापकों द्वारा जो गृह कार्य दिया जाए उसको सभी बच्चे समय से पूरा करें और याद करें । खेल के साथ-साथ पढ़ना बहुत जरूरी है । कार्यक्रम के समापन अवसर पर अरुण कुमार मिश्रा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ