अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर गुरुवार को क्रांतिकारी विचार धारा मोर्चा ने आजाद पार्क में मां भारती के लाडले पुत्र महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।
27 फरवरी को क्रांतिकारी विचारधारा मोर्चा द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर आजाद पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके और धूपबत्ती जलाकर किया गया । कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर नमन किया और चन्द्र शेखर आजाद अमर रहें के नारे लगाए । क्रांतिकारी विचार धारा मोर्चा के संयोजक अध्यक्ष डॉ राकेश चंद्रा ने बताया की 27 फरवरी 1931 को प्रयागराज उस समय के इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में अपने ही देश के किसी गद्दार की मुखबिरी पर अंग्रेजों ने घेर लिया और गोलियां चलाने लगे । मां भारती के इस जाबांज सपूत ने सौगंध खाई हुई थी कि अंग्रेजों की गोली मुझे नहीं मार सकती, इसलिए बराबर मोर्चा लेने बाद अपने रिवाल्वर का अंतिम कारतूस भारत माता की जय बोलते हुए अपनी कनपटी पर दाग कर देश के लिए स्वयं को बलिदान कर दिया । उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता युवाओं को उनके पूरे जीवन चरित्र को पढ़ें और कृतज्ञ भाव से नमन करें कि ऐसे ही महान शहीदों की वजह से आज हम सभी आजाद हैं । साथ ही सीखें कि राष्ट्र सर्वोपरि है भावना का श्रेष्ठतम उदाहरण शहीद चंद्रशेखर आजाद हैं। मोर्चा के ही वरिष्ठ सदस्य सतीश श्रीवास्तव ने शहीद के पूरे जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर आजाद अन्य क्रांतिकारियों के एक निर्भीक सफल नेतृत्व कर्ता थे । डॉ अफजाल अहमद खान ने भी युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर बल दिया । कार्यक्रम में श्रीराम यादव, मुन्नू मिश्रा, राधे श्याम आर्य, लक्ष्मण, डॉ कुलदीप विश्वकर्मा व धनीराम मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ