अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के भगवतीगंज में रविवार को पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के बलरामपुर इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष के के तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
9 फरवरी को पूर्व सैनिक जनकल्याण समिति उत्तर प्रदेश के बलरामपुर इकाई की बैठक अर्ध सैनिक कैंटीन पर जिला अध्यक्ष केके तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में पूर्व सैनिकों के विभिन्न समस्याओं पर सुझाव लिए गए तथा विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने कैंटीन की सुविधा बलरामपुर में उपलब्ध कराने पर एक स्वर से प्रस्ताव पास किया । जिला कमेटी द्वारा पास किए गए प्रस्ताव को प्रदेश अध्यक्ष को भेजकर बलरामपुर जिला मुख्यालय पर कैंटीन मंगवाने की मांग किया गया है । बैठक में उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद बर्मा, मीडिया प्रभारी राजकुमार यादव, संगठन मंत्री राजेश पांडे व कोषाध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य कई सदस्य मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ