अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बहराइच के लखनऊ रोड पर चरक हॉस्पिटल के निदेशक वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट सर्जन डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा बहराइच में बनवाए गए हनुमान मंदिर के दूसरा प्रतिष्ठा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । प्रतिष्ठा दिवस अवसर पर श्री रामचरितमानस अखंड पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया ।
बहराइच मे टिकोरा मोड़ के पास हृदय रोग विशेषज्ञ चरक हॉस्पिटल लखनऊ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा सृजन के प्रांगण में एक विशाल एवं भव्य मंदिर का निर्माण कर हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के 2 वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर लोगों की सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली, उत्थान, व धार्मिक भावना की प्रवृद्धि के लिए मंत्रोच्चारण व विधिविधान के साथ अखंड रामायण पाठ का पूजा अर्चना पूरी निष्ठा, श्रद्धा, लग्न के साथ विधिपूर्वक पूजन अर्चन किया गया।
समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे में बहराइच के अलावा बलरामपुर श्रावस्ती व गोंडा के तमाम प्रबुद्ध जनों के अलावा हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । बताते चलें कि डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव जन सेवा कर में अग्नि भूमिका निभा रहे हैं । डॉक्टर श्रीवास्तव गरीब छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप के माध्यम से मदद पहुंचा रहे हैं, वहीं बेसहारा लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सेवाकर रहे हैं । डॉ श्रीवास्तव द्वारा स्थापित जीनस इनीशिएटिव्स संस्था के जरिए विभिन्न कार्यों को समाज हित में कराया जा रहा है ।
बलरामपुर से एमएलके पीजी कॉलेज मे वनस्पति विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक दो एमपी तिवारी डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव डॉक्टर प्रांजल त्रिपाठी व डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव अखिलेश्वर तिवारी व वेद प्रकाश मिश्रा सहित कई अन्य लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ