अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगाडीह में शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम तथा शारदा गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
22 फरवरी को उच्च प्राथमिक गंगाडीह में विद्यालय वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षा आधिकारी शुभम शुक्ला, जिला समन्वयक निरंकार पाण्डेय, अंकुर मिश्रा की उपास्थिति में विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। शारदा संगोष्ठी पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अभिभावकों को अपने बच्चो की शिक्षा पर ध्यान देते हुये नियमित रूप से विद्यालय भेजने का आह्वाहन किया ।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डा.रंजना पांडेय ने उपस्थित सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका अल्का टंडन, अर्शिया खातून, अंजू सिंह, नवीन सिंह, डॉ अखिलेश शुक्ला व पंकज वर्मा सहित तमाम बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ