अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेले के दूसरे दिन मंगलवार को कृषकों को प्रक्षेत्र भ्रमण कराया गया ।
25 फरवरी को उद्यान विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय किसी विकास योजना अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय किसान मेले के दूसरे दिन 50 कृषकों को प्रक्षेत्रों का भ्रमण कराया गया। द्वितीय दिन कृषकों को विकास भवन परिसर से जिला उद्यान अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । किसानो द्वारा सर्वप्रथम रामरूप यादव निवासी ग्राम सिरसिया के प्रक्षेत्र पर लगे गेंदा पुष्प (पूसा नारंगी, व पूसा बसंती) का भ्रमण कराया गया और किसान श्री यादव से गेंदे की खेती की बारीकियों एवं लाभ हानि के बारे में जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात् किसान सिरसिया स्थित राजा बलरामपुर के प्रक्षेत्र पर भ्रमण कर लौकी, कद्दू एवं प्याज उत्पादन के विषय में जानकारी प्राप्त किया । इस दौरान वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक रवि प्रकाश त्रिपाठी द्वारा कृषकों को संकर शाकभाजी एवं मसाला की खेती के बारे में जानकारी प्रदान की । इसी क्रम में किसानो को उमेश सिंह के पॉलीहाउस पर लगे वीएनआर संकर खीरा की स्टेकिंग विधि द्वारा की जा रही खेती के बारे में उपयोगी जानकारी श्री त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गई । अंत में उमंग सिंह निवासी बसऊपुर के द्वारा की जा रही अमरूद की सघन बागवानी को भी दिखाया गया, जिसे देखकर किसान बहुत प्रफुल्लित हुए । इस तरह कृषक प्रक्षेत्र भ्रमण की समाप्ति हुई। भ्रमण पर गए किसानों में प्रमुख रूप से गुरुदास सोनकर, शिवनन्दन, ठाकुर प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, राम करन, छोटे लाल, नान्हू राजभर, राहुल, बीरबल, राजमनि, मंगल सहित अन्य कई कृषक मौजूद रहे । प्रक्षेत्र भ्रमण में सिद्धार्थ पाण्डेय, उदय चन्द्र त्रिपाठी एवं साधुराम मौर्या का सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ