अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के देहात थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया । खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है । घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहित आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हालत का जायजा लिया । साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायलों के बेहतर इलाज के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए । क्षेत्रीय विधायक पलटू राम ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । धमाके से अगल बगल के दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं ।
8 फरवरी की सुबह ग्राम पंचायत खगईजोत के मजरा बड़का भरिया गांव में खाना बनाते समय नरेंद्र नामक शिक्षामित्र के घर में रसोई गैस सिलेंडर फट गया । ब्लास्ट इतना जोरदार था कि घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । सिलेंडर फटने से घर में मौजूद 3 बच्चों सहित 9 लोग घायल हो गए । सिलेंडर फटने की धमक से नरेंद्र के बगल उनके भाई कमलेश का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया । इसके अलावा दूसरे भाई अरुण प्रताप का घर भी आंशिक रूप से छत गलत हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कमलेश के बच्चों को घर के खिड़की का ग्रिल काटकर बाहर निकाला गया । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है । घायलों में तारा देवी 40 , आशीष 18 , कमलेश प्रताप 45 की हालत गंभीर है । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 3 लोगों को मामूली चोटे आई थी जिनका प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है तथा अन्य का इलाज जारी है । उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित आलाधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा कर हालत का जायजा लिया तथा घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं । दूसरी तरफ हादसे की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक पलटू राम ने जिला अस्पताल का दौरा किया एवं घायलों से मुलाकात कर हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया ।
उन्होंने अधिकारियों को बेहतर इलाज के लिए भी जरूरी निर्देश दिए ।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि दो घर पूरी तरह से तथा एक घर आंशिक रूप से छतिग्रस्त हआ है । सिलेंडर ब्लास्ट में दो लोग 40 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं, जबकि एक लड़की आंशिक रूप से झुलसी है । इसके अलावा 6 अन्य लोगों को भी मामूली चोटे आई हैं । सभी को इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । गंभीर रूप से घायल तीन लगों का इलाज चल रहा है, जबकि अन्य लगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है । नायब तहसीलदार डॉ अनुपम शुक्ला ने घटनास्थल पर बताया कि पीड़ितों की सहायता लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं । नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है, जिसका नियमानुसार मुआवजा भी दिलाया जाएगा।
कैसे हुई दुर्घटना
सिलेंडर ब्लास्ट के विषय में पीड़ित नैंसी तथा पम्मी ने बताया कि शनिवार की सुबह शिक्षामित्र नरेंद्र की पत्नी तारा देवी खाना बना रही थी । अचानक उसे लगा कि सिलेंडर खत्म हो गया है । उसने घर में रखा दूसरा सिलेंडर लगाने का प्रयास किया, परंतु उस सिलेंडर में रेगुलेटर फिट नहीं हो पाया, जिसके कारण वापस पुराने सिलेंडर मे ही रेगुलेटर लगाकर खाना बनाना शुरू किया । कुछ ही देर में बगल में रखे सिलेंडर के ऊपर आग जलने लगी जिसे बुझाने का असफल प्रयास तारा देवी तथा उनकी दो लड़कियों ने किया । सिलेंडर बुझाने के चक्कर में ही तीनों बुरी तरह झुलस गई और अंत में घर के बाहर भागी। थोड़ी ही देर में सिलेंडर घर में इधर-उधर दीवारों तथा छत से टकराने लगा और देखते ही देखते तेज आवाज के साथ घर का छत गिर गया । स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि लोग घरों से बाहर आ गए और आवाज दूर तक सुनाई दिया । स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस, फायर ब्रिगेड तथा एंबुलेंस को दिया । एंबुलेंस की सहायता से घायलों को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया । भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू के पुत्र भाजपा युवा नेता अपूर्व प्रताप सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और हर तरह से मदद करने का भरोसा दिया । उन्होंने बताया कि उनके ग्राम सभा का मामला है, इसलिए उनकी अधिक जिम्मेदारी बनती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ